12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनी ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड से मीडिया अधिकार हासिल किये

मुंबई : सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स ने भारतीय उपमहाद्वीप के लिये इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड( ईसीबी) से2018 से2022 तक पांच साल तक एक्सलूसिव मीडिया अधिकार हासिल किये हैं. विज्ञप्ति के अनुसार ईसीबी के साथ हुए करार से सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स को भारतीय महाद्वीप में टीवी प्रसारण और डिजिटल प्रसारण दोनों के अधिकार मिल जायेंगे जिसमें […]

मुंबई : सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स ने भारतीय उपमहाद्वीप के लिये इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड( ईसीबी) से2018 से2022 तक पांच साल तक एक्सलूसिव मीडिया अधिकार हासिल किये हैं.

विज्ञप्ति के अनुसार ईसीबी के साथ हुए करार से सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स को भारतीय महाद्वीप में टीवी प्रसारण और डिजिटल प्रसारण दोनों के अधिकार मिल जायेंगे जिसमें पुरुष और महिला अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल होंगे. इनमें इंग्लैंड में खेले जाने वाले टेस्ट मैच, टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे मैचों का प्रसारण शामिल रहेगा.

वर्ष 2018 से 2022 तक पुरुष और महिलाओं के 80 अंतरराष्ट्रीय मैचों का प्रसारण किया जायेगा. सोनी के लिये सबसे अहम भारत का इंग्लैंड दौरा होगा जिसमें पांच टेस्ट मैच, तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं.

भारत के अलावा बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका के दर्शकों के लिये रियल-टाइम और लाइव मैच देखने के लिये उपलब्ध होंगे. इससे सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स के एक्सलूसिव पोर्टफोलियो में ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड जैसे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, ईसीबी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, श्रीलंका क्रिकेट, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका, क्रिकेट वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड जुड़ गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें