नयी दिल्ली : भारतीय मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए आज कहा कि पिछले दो हफ्ते में हुई घटनाएं हैरानी भरी और निराशाजनक थीं. उन्होंने कहा कि लाखों प्रशंसकों के इस खेल पर भरोसे को बरकरार रखना चाहिए.
तेंदुलकर ने कहा कि इस मुद्दे की जड़ तक जाने के लिये अधिकारियों को गंभीर कदम उठाने चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि खेल की विश्वसनीयता बरकरार रहे. मुंबई इंडियंस ने हाल में आईपीएल खिताब अपने नाम किया. अपनी टीम के आईपीएल ट्राफी जीतने के बाद तेंदुलकर ने टी20 लीग से संन्यास ले लिया. इस चैंपियन बल्लेबाज ने कहा कि बतौर क्रिकेटर उन्होंने हमेशा क्रिकेट को सही खेल भावना में खेलना ही सीखा है.
तेंदुलकर ने बयान में कहा, जब क्रिकेट का खेल गलत कारणों से खबरों में होता है तो मुझे काफी दुख होता है. पिछले दो हफ्ते का घटनाक्रम चौंकाने वाला और निराशाजनक रहा है. बतौर क्रिकेटर हमें हमेशा सिखाया जाता है कि मैदान पर जाओ, कड़ी मेहनत करो और अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाओ तथा खेल को सही खेल भावना से खेलो.