13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MCA ने लोढ़ा समिति की सिफारिशें लागू की

पुणे : महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने शुक्रवार को यहां आमसभा की विशेष बैठक में न्यायाधीश आर.एम. लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने का फैसला किया है. एमसीए के अध्यक्ष अभय आपटे ने कहा, एमसीए ने सर्वसम्मति से लोढ़ा समिति की सिफारिशों और इस संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को लागू करने का […]

पुणे : महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने शुक्रवार को यहां आमसभा की विशेष बैठक में न्यायाधीश आर.एम. लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने का फैसला किया है.

एमसीए के अध्यक्ष अभय आपटे ने कहा, एमसीए ने सर्वसम्मति से लोढ़ा समिति की सिफारिशों और इस संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को लागू करने का फैसला किया है. आपटे ने कहा, इस संबंध में सभी सदस्यों के बीच आम राय थी और मैं खुश हूं की सदस्यों ने व्यक्तिगत हितों से ज्यादा संघ (एमसीए) को महत्व दिया. इससे पहले इस माह की शुरुआत में एमसीए की प्रबंध समिति ने सिफारिशों को लागू करने पर सहमति जतायी थी.

यह पता चला की इस बैठक में सर्वोच्च न्यायालय से बर्खास्त बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के भी शामिल थे. एमसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शिर्के इसके सदस्य है इसलिये सदस्य की हैसियत से वह इस बैठक शामिल हुये. उच्चतम न्यायालय ने राज्य क्रिकेट संघों से लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें