14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केकेआर की बेंगलूर पर नाटकीय जीत, क्रिस लिन बने हीरो

शारजाह: क्रिस लिन की अच्छी बल्लेबाजी और आखिरी ओवर के खूबसूरत कैच से कोलकाता नाइटराइडर्स ने अधिकतर समय बैकफुट पर रहने के बाद अंतिम क्षणों में नाटकीय वापसी करके यहां रायल चैलेंजर्स बंगलूर को आईपीएल सात के रोमांचक मैच में दो रन से हराया. आर विनयकुमार का आखिरी ओवर निर्णायक साबित हुआ. बेंगलूर को जीत […]

शारजाह: क्रिस लिन की अच्छी बल्लेबाजी और आखिरी ओवर के खूबसूरत कैच से कोलकाता नाइटराइडर्स ने अधिकतर समय बैकफुट पर रहने के बाद अंतिम क्षणों में नाटकीय वापसी करके यहां रायल चैलेंजर्स बंगलूर को आईपीएल सात के रोमांचक मैच में दो रन से हराया.

आर विनयकुमार का आखिरी ओवर निर्णायक साबित हुआ. बेंगलूर को जीत के लिये इस ओवर में नौ रन बनाने थे लेकिन लिन ने एबी डिविलियर्स की छक्के के लिये भेजी गयी गेंद को बेहतरीन तरीके से कैच में बदलकर केकेआर के खिलाडियों में जोश भर दिया. अब अंतिम दो गेंद पर छह रन की दरकार थी. एल्बी मोर्कल ने पांचवीं गेंद पर दो रन लिये लेकिन आखिरी गेंद पर वह एक रन ही बना पाये.

इससे पहले लिन (31 गेंद पर 45) ने जाक कैलिस ( 42 गेंद पर 43 ) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिये 80 रन की साङोदारी करके केकेआर को शुरुआती झटकों से उबारा. सूर्यकुमार यादव ( नाबाद 24 ) और रोबिन उथप्पा ( 22 ) ने आखिरी में उपयोगी योगदान दिया जिससे टीम सात विकेट पर 150 रन बनाने में सफल रही. केकेआर की तरफ से वरुण आरोन ने 16 रन देकर तीन विकेट लिये.

योगेश टकावले ( 28 गेंद पर 40 ) और पार्थिव पटेल ( 21 ) ने पहले विकेट के लिये 67 रन जोडकर बेंगलूर को अच्छी शुरुआत दिलायी. इसके बाद कप्तान विराट कोहली ( 31 ) और युवराज सिंह ( 31 ) ने 55 रन की साङोदारी की जिससे टीम की जीत आसान लग रही थी. क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और यह मैच के आखिरी क्षणों में देखने को मिला. बेंगलूर आखिर में पांच विकेट पर 148 रन तक ही पहुंच पाया.

कोलकाता की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है और वह बेंगलूर का विजय अभियान रोकने में सफल रहा जिसे दो जीत के बाद पहली बार हार ङोलनी पडी. क्रिस गेल लगातार तीसरे मैच में नहीं खेल पाये लेकिन बेंगलूर की नई सलामी जोडी ने निराश नहीं किया. पार्थिव अपने नैसर्गिक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन वह टकावले थे जिन्होंने कई आकर्षक शाट लगाकर अपने चयन को सही साबित किया.

आईपीएल में 2009 के बाद अपना पहला मैच खेल रहे इस 29 वर्षीय टकावले ने केकेआर के मुख्य गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को विशेष तौर पर निशाना बनाया और उनके लगातार दो ओवरों में तीन . तीन चौके लगाये. मोर्कल के दक्षिण अफ्रीकी साथी कैलिस ने आखिर में दायें हाथ के इस बल्लेबाज को पगबाधा आउट करके अपनी टीम को राहत दिलायी. इसी स्कोर पर पार्थिव भी पवेलियन लौट गये जिन्हें विनयकुमार ने कवर पर कैच कराया.

युवराज और कोहली जब सहजता से टीम को लक्ष्य की तरफ ले जा रहे थे तब करिश्माई स्पिनर सुनील नारायण ने अपनी उंगलियों का जादू दिखाया. नारायण ने कोहली को छकाकर उनकी गिल्लियां बिखेरी जबकि उमेश यादव ने युवराज को आउट करके बेंगलूर के खेमे में खलबली मचा दी.

अब डिविलियर्स ( 11 ) और एल्बी मोर्कल ( नाबाद 6 ) जैसे बिग हिटर क्रीज पर थे. विनयकुमार ने आखिरी ओवर में किसी तरह की गलती नहीं की लेकिन वह लिन का कैच था जिसने केकेआर को जीत दिलायी. लिन ने यह कैच सीमा रेखा पर उछलकर लिया था. तब गेंद छक्के के लिये जा रही थी. डिविलियर्स का विजयी छक्का जडने का जश्न मनाने के बजाय पवेलियन की राह पकडनी पडी थी. विनयकुमार ने 26 रन देकर दो विकेट लिये.

खेल आईपीएल लीड बेंगलूर तीन अंतिम इससे पहले गौतम गंभीर का इस मैच में भी शून्य से पीछा नहीं छूटा. उन्होंने पहले ओवर में मिशेल स्टार्क की जिस पहली गेंद का सामना किया उसी पर वह पगबाधा आउट होकर पवेलियन लौट गये. इस तरह से आईपीएल सात में उन्हें अब भी पहले रन का इंतजार है. वह मुंबई इंडियन्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ भी खाता नहीं खोल पाये थे. गंभीर आईपीएल में दसवीं बार शून्य पर आउट हुए जो रिकार्ड है.

गंभीर का स्थान लेने के लिये आये मनीष पांडे ( 5 ) के भी जल्दी आउट होने के बाद लिन ने कैलिस के साथ मिलकर जिम्मेदारी संभाली. लिन ने एल्बी मोर्कल पर लगातार दो चौके जमाये. इस बीच उनके करारे शाट से कोहली के जबडे पर हल्की चोट भी लगी. मुथैया मुरलीधरन जब पहला ओवर करने के लिये आये तो लिन ने मिडविकेट और स्क्वायर लेग पर छक्के जडकर उनका स्वागत किया. यजुवेंद्र चहल ने भी इस आईपीएल में पहला छक्का दिया.

आरोन ने अपने दूसरे स्पैल के पहले ओवर में तीन गेंद के अंदर लिन और उनका स्थान लेने के आये नये बल्लेबाज यूसुफ पठान ( शून्य ) को गलत टाइमिंग से शाट लगाने की सजा देकर केकेआर को बैकफुट पर भेजा.

कैलिस ने मुरलीधरन की गेंद तो छह रन के लिये पहुंचायी लेकिन बेंगलूर की इस सत्र की खोज चहल पर इसी तरह का प्रयास उन्हें महंगा पडा और वह डीप एक्स्ट्रा कवर में कैच कर लिये गये. उथप्पा ने भी स्टार्क की गेंद छक्के के लिये भेजी लेकिन आरोन ने उन्हें सीमा रेखा पर कैच करवाकर केकेआर की डेथ ओवरों में तेजी से रन बनाने की उम्मीदों को झटका पहुंचाया. बेंगलूर की तरफ से आरोन के अलावा स्टार्क ने 33 रन देकर दो विकेट लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें