13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोन को तीन विकेट, केकेआर के सात विकेट पर 150 रन

शारजाह: वरुण आरोन की तेज और सटीक गेंदबाजी से रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने आईपीएल सात के मैच में आज यहां कोलकाता नाइटराइडर्स का बीच के ओवरों में तारतम्य बिगाडकर उसे सात विकेट पर 150 रन ही बनाने दिये. पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले केकेआर ने शुरु में दो विकेट गंवा दिये लेकिन जाक कैलिस […]

शारजाह: वरुण आरोन की तेज और सटीक गेंदबाजी से रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने आईपीएल सात के मैच में आज यहां कोलकाता नाइटराइडर्स का बीच के ओवरों में तारतम्य बिगाडकर उसे सात विकेट पर 150 रन ही बनाने दिये.

पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले केकेआर ने शुरु में दो विकेट गंवा दिये लेकिन जाक कैलिस ( 42 गेंद पर 43) और क्रिस लिन (31 गेंद पर 45) रन के बीच तीसरे विकेट के लिये 80 रन की साङोदारी से 11 ओवर तक टीम बडा स्कोर खडा करने की स्थिति में पहुंच गयी थी. आरोन (16 रन देकर तीन विकेट) ने यहां पर टीम को दो झटके दिये जिससे वह आखिर तक नहीं उबर पायी.

केकेआर के बल्लेबाजों ने खुद की गलती से विकेट गंवाये. सूर्यकुमार यादव (नाबाद 24 ) और रोबिन उथप्पा ( 22 ) दोहरे अंक में पहुंचने वाले दो अन्य बल्लेबाज थे. बेंगलूर की तरफ से आरोन के अलावा मिशेल स्टार्क ने 33 रन देकर दो विकेट लिये.

गौतम गंभीर का इस मैच में भी शून्य से पीछा नहीं छूटा. उन्होंने पहले ओवर में स्टार्क की जिस पहली गेंद का सामना किया उसी पर वह पगबाधा आउट होकर पवेलियन लौट गये. इस तरह से आईपीएल सात में उन्हें अब भी पहले रन का इंतजार है. वह मुंबई इंडियन्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ भी खाता नहीं खोल पाये थे. गंभीर आईपीएल में दसवीं बार शून्य पर आउट हुए जो रिकार्ड है.

गंभीर का स्थान लेने के लिये आये मनीष पांडे ( 5 ) ने अगले ओवर में एल्बी मोर्कल पर ढीला शाट खेलकर विराट कोहली को आसान कैच थमाया. कैलिस और लिन ने यहां टीम को संकट से उबारने का बीडा उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें