मुंबई: नौ साल के अंतराल के बाद छोटे पर्दे पर अमेरिकी धारावाहिक के भारतीय प्रारुप ‘24’ में लौटी मंदिरा बेदी इसमें सरकारी एजेंट की भूमिका निभा रही है.
इस कार्यक्रम के निर्माता अनिल कपूर हैं और इसके निर्देशक अभिनय देव हैं. इसका प्रीमियर अगस्त में होगा. मंदिरा ने यहां एक मुलाकात में कहा, ‘‘मैं ‘24’ में एक सरकारी एजेंट की भूमिका निभा रही हूं. मैंने 10 दिनों की शूटिंग की है. चार महीने से अधिक समय में 45 दिन की और शूटिंग करुंगी. मैं नौ साल बाद फिक्शन में काम कर रही हूं.’’
उन्होंने बताया, ‘‘मैंने ‘24’ का चयन किया कि क्योंकि मैं उत्साहित हूं, मैंने इसका अंतरराष्ट्रीय प्रारुप देखा है और मैं अभिनव के साथ काम करना चाहती हूं. मैं नीना मायर्स का किरदार निभा रही हूं.’’ टिस्का चोपड़ा और अदाकारा अनिता राज अन्य कलाकार हैं.
गौरतलब है कि मंदिरा ने ‘शांति’ और ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’, जैसे टीवी धारावाहिकों में अभिनय किया है. और अब वह रियलिटी शो ‘इंडियन आयडल जूनियर’ में कार्यक्रम प्रस्तोता के रुप में एक बार फिर छोटे पर्दे पर लौटी है. मंदिरा ने कहा, ‘‘यह सही वक्त है. मैं इस अनुभव का सचमुच लुत्फ उठा रही हूं.’’