अबुधाबी: आईपीएल सातवें सत्र के पहले ही मैच में पराजय से दुखी मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम को इस हार से काफी सबक सीखना होगा.
रोहित ने कहा ,‘‘ यह निराशाजनक है कि हम पहला ही मैच हार गए. इस हार से काफी कुछ सीखना होगा. हम इससे सकारात्मक बातें लेंगे. उम्मीद है कि खिलाडी सकारात्मक रहते हुए एक दूसरे के साथ का मजा लेंगे. यह बहुत लंबा टूर्नामेंट है.’’ उन्होंने केकेआर के बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ उन्होंने उम्दा बल्लेबाजी की और हमें समय पर विकेट नहीं मिले. हमने अपनी ओर से पूरी कोशिश की. मलिंगा ने बेहतरीन गेंदबाजी की और उम्मीद है कि जल्दी ही हम जीत की राह पर लौटेंगे.’’