कोलंबो : श्रीलंका पहले तीन मैच गंवाने के बाद श्रृंखला हार चुका है लेकिन कार्यवाहक कप्तान लसिथ मलिंगा ने कहा कि कल होने वाले चौथे एकदिवसीय मैच से पहले टीम पर किसी तरह का दबाव नहीं है.
निलंबित उपुल थरंगा और चोटिल कापुगेदारा की अनुपस्थिति में मलिंगा टीम की अगुवाई करेंगे. मलिंगा ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, अभी हमने कुछ मैच गंवाये हैं लेकिन मेरा अब भी मानना है कि हमारे पास अच्छे युवा खिलाड़ी और कुछ अनुभवी क्रिकेटर हैं. यह समय है जबकि हमें आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेनी होगी और युवा खिलाडियों में आत्मविश्वास भरना होगा कि हम अब भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिये बहुत अच्छी स्थिति में हैं. लोग सोचते हैं कि हम तालिका में शीर्ष पर नहीं हैं लेकिन मुझे लगता है कि हम इसे बदल सकते हैं.
उन्होंने कहा, मैं दबाव को नहीं मानता. अगर दबाव है तो इसका मतलब है कि आप नहीं जानते कि किसी खास परिस्थिति में क्या करना है और आपके पास वह काम करने की योग्यता नहीं है जिसकी टीम को जरुरत है. टीम और मैंने ऐसी मानसिकता तैयार की है जहां हमें कोई दबाव महसूस नहीं होता. श्रीलंकाई टीम के लचर प्रदर्शन के कारण चयनसमिति ने भी इस्तीफा दे दिया लेकिन उसने थरंगा की वापसी से पहले इस एकमात्र मैच के लिये मलिंगा को कप्तान नियुक्त किया.
मलिंगा ने कहा, मैं अपनी टीम और युवाओं के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करुंगा. अब देश की निगाह अगले मैच पर टिकी है. हम इन दो मैचों में जीत दर्ज करना चाहते हैं. इसलिए मैं अपने अनुभव का उपयोग करके युवा खिलाडियों में आत्मविश्वास पैदा करना चाहता हूं. उन्होंने कहा, हमारी टीम में कौशल और प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन उसका कैसा उपयोग करें इसको लेकर थोड़ी कमी है. हमें अपनी मानसिकता बदलनी होगी.
मेरा लक्ष्य खिलाडियों की ऐसी मानसिकता तैयार करनी है जिससे वे कड़ी परिस्थितियों से निबट सकें. अगर हम इसमें सफल रहते हैं तो कल अनुकूल परिणाम हासिल करेंगे. मलिंगा ने हाल में वनडे में वापसी की लेकिन उनकी गेंदबाजी धारदार नहीं लग रही है. उनकी फार्म और फिटनेस पर सवाल उठ रहे हैं लेकिन उन्होंने घोषणा की कि वह 2023 तक खेलने के लिये तैयार हैं.
मलिंगा ने कहा, मैं चोट के कारण 19 महीने तक नहीं खेल पाया. उसके बाद मैं केवल दो श्रृंखलाओं में ही खेल पाया. अब मुझे लग रहा है कि मैं बेहतर होता जा रहा हूं. मैं अपनी फिटनेस पर भी काम कर रहा हूं. अब मैं दस ओवर करने के लिये सहज महसूस कर रहा हूं. मैं 2023 तक खेलने के लिये तैयार हूं.