कराची : पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों शारजील खान और खालिद लतीफ पर तीन सदस्यीय भ्रष्टाचार रोधी पंचाट लंबा प्रतिबंध और भारी जुर्माना लगा सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में स्पाट फिक्सिंग प्रकरण की जांच के लिए इस पंचाट का गठन किया था.
लाहौर उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश की अगुआई में बने इस पंचाट के शारजील के मामले में बुधवार को फैसले सुनाने की उम्मीद है. इसके बाद खालिद का नंबर आएगा. इन दोनों पर दो से पांच साल का प्रतिबंध और 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है.