20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब हार्दिक पंड्या के एक शॉट ने रोक दी पूरे स्टेडियम की सांसें : VIDEO

कोलंबो : भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट मैच में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में आ गयी है. भारत ने श्रीलंका को पहली पारी में 183 रन पर ऑलऑउट कर दिया और 439 रन की विशाल बढ़त ले ली है. फॉलोऑन के मजबूर श्रीलंकार्ठ टीम को दूसरी पारी में भी शुरुआती […]

कोलंबो : भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट मैच में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में आ गयी है. भारत ने श्रीलंका को पहली पारी में 183 रन पर ऑलऑउट कर दिया और 439 रन की विशाल बढ़त ले ली है. फॉलोऑन के मजबूर श्रीलंकार्ठ टीम को दूसरी पारी में भी शुरुआती झटका लग चुका है.

बहरहाल टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया और बल्‍लेबाजों की तूफानी पारी के दम पर 622 रन का स्‍कोर बनाया था. खेल के दूसरे दिन मैच में एक ऐसा वाक्‍या हुआ कि एक बार पूरा स्‍टेडियम शांत पड़ गया. लोगों की सांसे कुछ देर के लिए रूक गयी थी.

दरअसल अपना दूसरा टेस्‍ट मैच खेल रहे हार्दिक पंड्या बल्‍लेबाजी कर रहे थे. उन्‍होंने वनडे स्‍टाइल में एक ऐसा झन्‍नाटेदार शॉट खेला जिससे अंपायर को अपनी जान बचाने के लिए मैदान पर गिर जाना पड़ा. जिस समय पंड्या ने करारी शॉट खेली थी उस समय रॉड टकर अंपायरिंग कर रहे थे.

नेशनल महिला हॉकी खिलाड़ी ने रेल के आगे कूदकर की आत्महत्या !

श्रीलंका के मिलिंदा पुष्पकुमार 132वें ओवर में जब गेंदबाजी करने के लिए आए तो उस वक्त स्ट्राइक पर हार्दिक पंड्या थे. ओवर की दूसरी गेंद पर पंड्या ने आगे बढ़कर तेज शॉट लगाया, जो अंपायर रॉड के बिल्कुल बगल से होकर निकली. लेकिन अंपायर रॉड टकर ने तेजी दिखाते हुए उस खतरनाक शॉट से खुद को बचाया. अगर अंपायर ने तेजी नहीं दिखाया होता तो वो गंभीर रूप से चोटिल हो सकते थे.

चोटिल वावरिंका यूएस ओपन से बाहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें