32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर: केपीएल के लिए 72 खिलाड़ियों की लगी बोली, रितेश कुमार के लिए सर्वाधिक 6600 की बोली

प्रत्येक टीम में चार खिलाड़ी देवघर का रहना अनिवार्य है. इसके अलावा छह खिलाड़ी झारखंड के व शेष दो खिलाड़ी देश के दूसरे राज्य के होंगे. सात दिनों तक चलने वाले इस कबड्डी लीग में कुल 19 मैच खेले जायेंगे.

देवघर: देवघर में कबड्डी प्रीमियर लीग (केपीएल) 21 अप्रैल से केकेएन स्टेडियम में शुरू हो रहा है. इससे पहले शुक्रवार की शाम केपीएल से जुड़े छह अलग-अलग फ्रेंचाइजी ने स्थानीय अंजुला मेंसन सभागार में केपीएल के लिए 138 खिलाड़ियों में से 72 खिलाड़ियों की बोली लगायी. इनमें फ्रेंचाइजी बिलासी टाइगर्स ने सर्वाधिक बोली लगाकर रितेश कुमार को 6600 रुपये में खरीदा. बिलासी टाइगर्स ने अभिषेक व जतीन को 3000-3000 रुपये में, मोनू कुमार को 2800 रुपये में तथा शेष अन्य को 500 या 600 रुपये में खरीदा. वंशीधर पलटन ने राजू सिंह व परमित को 3000-3000 रुपये में, सर्वोत्तम को 2600 रुपये सहित शेष अन्य को 500-600 रुपये खरीदा. कैलाश वरियर्स ने निशांत व साहिल को 3000-3000 रुपये में, राजा रणवीर को 900 रुपये में, बैद्यनाथ वॉरियर्स ने साहिल व रोहित सांगवान को 3000-3000, जितेंद्र को 1200 रुपये में तथा अन्य को 500 रुपये में खरीदा. शिवगंगा योद्धा ने हिमांशु व कन्हैया कुमार को 3000-3000 रुपये में, जितेंद्र को 1200 रुपये सहित अन्य को 900 व 500 रुपये में खरीदा. वहीं जसीडीह जांबाज ने रितिक पांडेय को 3100 रुपये में, अंकेश व पुलकित यादव को 3000-3000 रुपये में तथा अन्य को 500 रुपये की राशि में खरीदा.

शाम में होंगे सभी मैच

सात दिनों तक चलने वाले इस लीग का समापन 27 अप्रैल को होगा. प्रत्येक मैच दूधिया रोशनी में खेला जाना है. यह जानकारी लीग के मीडिया प्रभारी नवीन शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि केपीएल के दूसरे संस्करण की तारीख में फेरबदल करते हुए 22 अप्रैल की जगह अब एक दिन पहले 21 अप्रैल से शुरू होगी, जो 27 अप्रैल तक चलेगी.

प्रत्येक टीम में देवघर के चार खिलाड़ी होंगे

प्रत्येक टीम में चार खिलाड़ी देवघर का रहना अनिवार्य है. इसके अलावा छह खिलाड़ी झारखंड के व शेष दो खिलाड़ी देश के दूसरे राज्य के होंगे. सात दिनों तक चलने वाले इस कबड्डी लीग में कुल 19 मैच खेले जायेंगे. केपीएल संस्करण-एक के स्टार खिलाड़ी सागर कुमार इंज्यूरी के कारण केपीएल का हिस्सा नहीं बन सकेंगे. वे वर्तमान में जो भारतीय कब्बडी टीम के हिस्सा हैं. देवघर के राजू सिंह, जो वर्तमान में साईं मुंबई से प्रशिक्षणार्थी हैं, वे भी केपीएल का हिस्सा होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें