33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा गया एक्सप्रेस व साहिबगंज दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर गोड्डा सांसद पहुंचेंगे मिर्जाचौकी

ट्रेन के ठहराव का स्वागत करने के लिए मंच का निर्माण किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रेन के ठहराव के अवसर पर गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे का भी आगमन होना तय हुआ है.

साहिबगंज : मालदा रेलखंड अंतर्गत मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर हावड़ा गया एक्सप्रेस और साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सात जनवरी यानी रविवार से होगी. दरअसल, मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर समयानुसार ट्रेन का ठहराव अप से हावड़ा गया एक्सप्रेस 2:54/2:56 और डाउन से गया हावड़ा 19:31/19:33 और आठ जनवरी से दानापुर साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस डाउन से 12:30/12:32 व अप से साहिबगंज दानापुर 14:59/15:01 का होगा है. इसको स्थानीय समाजसेवी द्वारा तैयारी की जा रही है. ट्रेन के ठहराव का स्वागत करने के लिए मंच का निर्माण किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रेन के ठहराव के अवसर पर गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे का भी आगमन होना तय हुआ है.

ट्रेन की चपेट में आकर सांड मरा

मिर्जाचौकी रेलवे फाटक के समीप दो नंबर मेन लाइन के किनारे एक सांड ट्रेन की चपेट में आ गया. इससे वह घटना स्थल पर ही मर गया. जानकारी के अनुसार रेलवे पोल संख्या 246/9 के समीप डाउन वनांचल एक्सप्रेस की चपेट में सांड रात्रि में ही आ गया था. मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन प्रबंधक परमानंद निराला ने ग्रामीणों को सहयोग से मरे हुए सांड को हटवाया. गड्ढा खोद कर उसे डलवा दिया गया. इसके लिए ग्रामीणों ने स्टेशन प्रबंधक को धन्यवाद दिया है.

Also Read: साहिबगंज : ट्रेन में छूटे यात्री का ट्रॉली बैग आरपीएफ ने किया सुपुर्द

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें