पटना : आज आषाढ़ मास की पूर्णिमा है. इस दिन को गुरु पूर्णिमा के रुप में मनाया जाता है. इस दिन से व्रत त्योहार की शुरुआत हो जाती है. गुरुवार की शाम 6:10 बजे से ही पूर्णिमा की तिथि शुरू हुई,जो शुक्रवार की शाम 4:34 बजे तक रहेगी. इस दिन गंगा स्नान और दान पुण्य का विशेष महत्व है. विद्या,बुद्धि और उन्नति के लिए इस दिन गुरुओं की पूजा की जाती है. इसी दिन महाभारत महाकाव्य और पुराणों के रचयिता महर्षि व्यास का जन्म हुआ था. इन्हें आदि गुरु माना जाता है.
प्राचीन काल से ही इस दिन गुरु की पूजा का विधान है. श्रद्धालु गंगा घाटों पर स्न्नान कर व गुरुओं का आशीर्वाद लेने के बाद दान करते हैं. पंडित मार्कण्डेय शारदेय के अनुसार इस दिन पूजा कर मानव मन में व्याप्त बुराई को दूर करते हैं. माना जाता है वेदों का ज्ञान नर्मदा नदी के तट पर हुआ था. इस लिए नदी तट पर इस पर्व को मुख्य रूप से मनाया जाता है. इस दिन सभी भगवान की आराधना का उत्तम दिन है.
आश्रमों में विशेष पूजा
ज्योतिष के अनुसार विशेष धार्मिक स्थल व आश्रमों में इस दिन विशेष रूप से पूजा अर्चना होती है. दूर-दूर से श्रद्धालु गुरुओं का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं. इस दिन की गयी पूजा से पूरे जीवन काल के दोषों से मुक्ति मिलती है. साथ ही इसी दिन से सावन मास की शुरुआत हो जाती है.
गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम
– आर्ट ऑफ लिविंग, शाम छह बजे रवींद्र भवन
– योग विद्या संवर्धक मंडल, दोपहर 1.30 बजे, योग विद्या संवर्धक मंडल, नियर कृष्णा एजेंसी बोरिंग रोड
– विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, संध्या 4 बजे, आइआइबीएम, पटना म्यूजियम के समीप
– बिहार सांस्कृतिक विद्यापीठ, 11 बजे, बिहार सांस्कृतिक विद्यापीठ आश्रम, शेखपुरा
– सुरेश्वरी वेलफेयर ट्रस्ट , 3 बजे, जगदंबा स्थल, नेहरू नगर
– मातृ उद्बोधन आश्रम, 4 बजे, मातृ उद्बोधन आश्रम, शिवाजी पथ यारपुर पटना
– सनातन ज्योतिष केंद्र, तीन बजे सनातन ज्योतिष केंद्र, कंकड़बाग