लोगों ने घरों व मंदिरों की साफ-सफाई की
रांची : चैत्र शुक्ल पक्ष माह की पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को भक्तों ने प्रात: स्नान-ध्यान व दान-पुण्य किया. मंदिरों में प्रात: काल जल्द पूजा-अर्चना कर पट बंद कर दिया गया था. दिन भर मंदिर का पट बंद रहा. कई मंदिरों के पुजारी मंदिर के बाहर बैठ कर भगवान का ध्यान कर माला जप रहे थे. दिन में 3.45 बजे से ग्रहण शुरू हो गया. शाम साढ़े पांच बजे मध्य व शाम सवा सात बजे मोक्ष हुआ.
इसके बाद लोगों ने घरों की साफ-सफाई व स्नान कर भगवान की पूजा-अर्चना की. मंदिरों में पुजारियों ने साफ-सफाई की और इसके बाद पूजा-अर्चना कर मंगल आरती की और फिर रात आठ बजे के बाद मंदिर का पट बंद कर दिया गया. काफी संख्या में भक्त विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना व दान पुण्य के लिए आये थे. यह ग्रहण रांची के अलावा देश के कई अन्य हिस्सों में भी दृश्यमान हुआ.
अगला चंद्र ग्रहण 28 सितंबर को लगेगा
रांची. अगला चंद्र ग्रहण 28 सितंबर को है. यह ग्रहण आंशिक रूप से भारत के गुजरात व राजस्थान इलाके में दिखेगा. इसके अलावा पश्चिम एशिया, अफ्रीका, यूरोप व अमेरिका में खग्रास चंद्र ग्रहण दिखेगा. भारतीय मानक समय के अनुसार प्रात: 6.35 में स्पर्श व 9.57 बजे मोक्ष होगा. इसके अलावा 13 सितंबर को सूर्य ग्रहण है. डा सुनील बर्मन ने कहा कि यह ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं है. भारतीय मानक समय के अनुसार दिन के 10.12 बजे लगेगा और 2.36 बजे समाप्त होगा. यह ग्रहण दक्षिण अफ्रीका, हिंद महासागर, अंटाकर्टिका सहित अन्य जगहों पर नजर आयेगा.