Advertisement
महाशिवरात्रि : निकलेगी 70 फीट की झांकी
महाशिवरात्रि : अलग-अलग संगठन कर रहे हैं तैयारी रांची : प्राचीन श्री राम मंदिर शिव बारात समिति चुटिया की बैठक में 17 फरवरी को शिव बारात आरपीएफ महावीर मंदिर से शाम चार बजे निकालने पर सहमति बनी. बारात का मुख्य आकर्षण 70 फीट की झांकी होगी. जिसमें कैलाश पर्वत पर विवाह मंडप बनाया जा रहा […]
महाशिवरात्रि : अलग-अलग संगठन कर रहे हैं तैयारी
रांची : प्राचीन श्री राम मंदिर शिव बारात समिति चुटिया की बैठक में 17 फरवरी को शिव बारात आरपीएफ महावीर मंदिर से शाम चार बजे निकालने पर सहमति बनी. बारात का मुख्य आकर्षण 70 फीट की झांकी होगी. जिसमें कैलाश पर्वत पर विवाह मंडप बनाया जा रहा है. इसमें शिव पार्वती एवं बारात की झांकी बनायी गयी है. शिव बारात में झारखंडी संस्कृति की झलक दिखायी जायेगी.
आरपीएफ महावीर मंदिर से से निकल कर बारात राम मंदिर होते हुए केतारी बगान पहुंचेगी, केतारी बगान में ही समस्त वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होंगे. बैठक रविवार को राम मंदिर प्रांगण में हुई जिसकी अध्यक्षता मुनचुन राय ने की. बैठक में मदन सिंह, विजय साहू, बाबूलाल ठाकुर, जनार्दन शाह, रवि सिंह, राहुल शर्मा, राधे केसरी, कैलाश केसरी, छत्रधारी महतो, सुमित पांडेय, धंजू नायक, लखन महतो, विजय सिंह, बीरू साहू, गुंजा तिर्की, कृष्णा साहू, जितेंद्र सिंह, राकेश सिंह, राजकुमार महतो, प्रमोद गोप, मैनू नायक, रवि गोप आदि उपस्थित थे.
भव्य तरीके से निकलेगी भोले बाबा की बारात
श्री शिव बारात आयोजन समिति कृष्णा नगर कॉलोनी रातू रोड रांची के तत्वावधान में 17 फरवरी को भव्य एवं विराट रूप से भोलेनाथ की बारात निकाली जायेगी. विधि-विधान एवं पूजा-अर्चना के साथ बारात श्री राधा कृष्णा मंदिर कृष्णा नगर कॉलोनी से निकाली जायेगी. बारात में कुल सात झांकियां होंगी, जिसमें दिल्ली से आ रही दो झांकियां भी शामिल होंगी. खुशबू शर्मा एवं नेहा वर्मा का डांडिया डांस ग्रुप भोले की बारात की शोभा बढ़ायेगा. बारात कृष्णा नगर कॉलोनी से निकल कर मेट्रो गली, राणी सती मंदिर, पहाड़ी मंदिर, बानो मंजिल रोड, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, महावीर चौक, ग्वाला टोली, मेट्रो गली होते हुए शिव मंदिर इंद्रपुरी पहुंचेगी. यहां शिव-पार्वती का विवाह का कार्यक्रम संपन्न होगा.
कार्यक्रम के सफल आयोजन में कृष्णा यादव, अंचल किंगर, सूरजभान सिंह, अशोक बजाज, सुनीता देवी, रमेश सिंह, राकेश शर्मा, शंकर प्रसाद, जगदीश बजाज, शैलेंद्र वर्मा, नवीन पपनेजा, सत्येंद्र तिवारी, राकेश अरोड़ा, नंद बाबा, अनिल सहाय, राजेंद्र प्रसाद दीपक, गौरव गिरधर, बीजू वर्मा आदि योगदान देंगे.
धूमधाम से मनाया जायेगा महाशिवरात्रि महोत्सव : प्राचीन श्रीराम मंदिर जीर्णोद्धार सह संचालन समिति के तत्वावधान में महाशिवरात्रि महोत्सव धूमधाम मनाया जायेगा. मंदिर समिति के सचिव विजय कुमार साहू ने बताया कि इस वर्ष भी शिवालय में रूद्राभिषेक एवं शिव पार्वती का विवाह संपन्न कराया जायेगा. रूद्राभिषेक में दूध, दही, मधु, चंदन से अभिषेक कराया जायेगा. श्रृंगार के बाद शिव पार्वती का विवाह संपन्न कराया जायेगा.
भगवान शिव की अवतार भूमि है भारत
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि चौधरी बगान हरमू रोड में रविवार को शिवरात्रि के उपलक्ष्य में मंगल शिव मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीए एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय जायसवाल ने कहा कि भारत का संपूर्ण साहित्य इस देश को भगवान शिव की अवतार भूमि घोषित करता है. जब नैतिक मूल्यों में गिरावट और धर्म की अवहेलना होने लगती है तब सृष्टि का संतुलन बनाने के लिए ईश्वरीय शक्ति सक्रिय होती है. डॉ बीके गुप्ता ने कहा कि आध्यात्मिक मूल्यों के मूल स्नेत शिव पिता परमात्मा की शिक्षाएं मानव जगत के लिए आज भी प्रासंगिक हैं. ब्रrाकुमारी निर्मला बहन ने कहा कि भारत का कोना-कोना शिव की याद दिलाता है. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement