13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्तिक पूर्णिमा आज, गंगा घाटों पर रात से ही उमड़ी लोगों की भीड़

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आज राजधानी सहित प्रदेश भर में हजारों श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगायेंगे. इस मौके पर मंदिरों में भी पूजा-अर्चना और दान पुण्य करने वालों का तांता लगेगा. पौराणिक मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा नदी में स्नान करने से जीवन के सारे पाप धुल जाते हैं […]

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आज राजधानी सहित प्रदेश भर में हजारों श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगायेंगे. इस मौके पर मंदिरों में भी पूजा-अर्चना और दान पुण्य करने वालों का तांता लगेगा.
पौराणिक मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा नदी में स्नान करने से जीवन के सारे पाप धुल जाते हैं तथा स्वास्थ्य एवं समृद्धि में वृद्धि होती है. पटना के पटना कॉलेज घाट, कलेक्ट्रिएट घाट, दानापुर घाट, महेन्द्रू घाट सहित सभी घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी. पटना के अलावे राज्य के अन्य क्षेत्रों से आए लोग इन घाटों पर गंगा में डुबकी लगाकर दान भी करेंगे.
पूर्णिमा तिथि 3 नवंबर के दिन 12 बजकर 58 मिनट से शुरू होकर 4 नवंबर के सुबह 11 बज कर 25 मिनट तक है. उदया तिथि के कारण शनिवार को ही पूर्णिमा मनायी जा रही है. इस कारण आप भी 11 बज कर 25 मिनट के पहले स्नान दान और पूजन कर लें. इस दिन अपने घरों में तुलसी के आगे और घर के दरवाजों पर घी के दीपक जलाना शुभ माना जाता है.
इधर, शनिवार को होने के वाली कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर नगर निगम गंगा घाटों पर व्यवस्था कर दी है. स्नान के लिए कुल नौ से अधिक घाटों पर बैरिकेडिंग व सफाई की व्यवस्था रखी गयी है. श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के साथ सुविधा का भी ख्याल रखा गया है.
हरिहर क्षेत्र भी जायेंगे श्रद्धालु : कार्तिक पूर्णिमा को लेकर हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला क्षेत्र के समीप गंगा-गंडक संगम पर भी लाखों लोग स्नान के लिए जुटेंगे. लोग संगम में डुबकी लगाकर मोक्ष की कामना करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें