31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aries Yearly Love Horoscope 2024: कुछ ऐसा रहेगा मेष राशि वालों के लिए नया साल, जानें 2024 का लव राशिफल

Aries Yearly Love Horoscope 2024: मेष राशिफल 2024 के अनुसार, नवविवाहित जोड़े 'एक ही छत के नीचे रहने' और अपने लिए जीवन बनाने के बारे में अधिक सीखेंगे. जानें 2024 का लव राशिफल

Aries Yearly Love Horoscope 2024: प्रिय मेष राशि के जातकों, यदि आप शादीशुदा हैं, तो मेष प्रेम राशिफल 2024 के अनुसार, आपका वैवाहिक जीवन आपसी प्रेम और रिश्ते से भरा होगा. दंपत्ति के बीच समझ, शांति और सद्भाव रहेगा. दंपति अपने प्रेम जीवन के नए आयामों की खोज करेंगे और एक-दूसरे को अधिक गहराई से समझना शुरू करेंगे. मेष राशिफल 2024 के अनुसार, नवविवाहित जोड़े ‘एक ही छत के नीचे रहने’ और अपने लिए जीवन बनाने के बारे में अधिक सीखेंगे.

आपको विवाह का सौभाग्य प्राप्त हो सकता है

इस वर्ष जातकों के प्रेम संबंधों की कड़ी परीक्षा होगी क्योंकि शनि महाराज पूरे वर्ष कुंभ राशि में रहकर आपके पांचवें भाव पर दृष्टि डालेंगे लेकिन यह आपके रिश्ते को प्रगाढ़ बनाने में आपकी मदद करेंगी. वर्ष की शुरुआत से ही देव गुरु बृहस्पति आपकी राशि में बैठकर पांचवें भाव को देखेंगे जिससे इस वर्ष सिंगल लोगों के जीवन में प्यार आने के योग भी बनेंगे. शनि और बृहस्पति के संयोजन से आपके प्रेम विवाह के योग भी बन सकते हैं. इस साल बृहस्पति का गोचर 1 मई को आपके दूसरे भाव में होगा और बृहस्पति की दृष्टि पंचम और सप्तम भाव से हटने के कारण रिश्ते में कुछ गलतफहमियां बढ़ सकती हैं.जो जातक शादीशुदा हैं उनके लिए वर्ष की शुरुआत अच्छी रहेगी. अप्रैल से जून के मध्य की अवधि थोड़ी परेशानी जनक हो सकती है. यदि आप अविवाहित हैं तो वर्ष की शुरुआत आपके लिए उत्तम समय होगा कि जब आपको विवाह का सौभाग्य प्राप्त हो सकता है.

लव लाइफ 2024 के लिए ज्योतिषीय उपाय

प्रत्येक सोमवार को दूध में शहद और केसर मिलाकर महादेव का अभिषेक करें.

अपने कमरे के उत्तर-पश्चिम कोने में अपने पार्टनर के साथ की तस्वीर लगाएं.

रोजाना फूलों की खुशबू या परफ्यूम का प्रयोग करें.

Also Read: Aries Yearly Love Horoscope 2024: कुछ ऐसा रहेगा मेष राशि वालों के लिए नया साल, जानें 2024 का लव राशिफल
Also Read: Taurus Yearly Love Horoscope 2024: वृषभ राशि वालों के रिश्ते में तनाव बढ़ सकते है, जानें वार्षिक लव राशिफल
Also Read: Gemini Yearly Love Horoscope 2024: मिथुन राशि वालों के लव लाइफ में बढ़ सकती है परेशानी,जानें वार्षिक लव राशिफल
Also Read: Cancer Yearly Love Horoscope 2024: कर्क राशि वालों के प्यार को लग सकती है बुरी नजर, जानें वार्षिक लव राशिफल
Also Read: Leo Yearly Love Horoscope 2024:सिंह राशि वालों का प्रेम चुनौतियों के बावजूद चलता रहेगा,जानें वार्षिक लव राशिफल
Also Read: Virgo Yearly Love Horoscope 2024: कन्या राशि वालों के प्रेम जीवन में विवादों की दीवार बड़ी हो सकती है
Also Read: Tula Yearly Love Horoscope 2024:तुला राशि वालों के लिए प्रेम विवाह के प्रबल योग बनेंगे,जानें वार्षिक लव राशिफल
Also Read: Scorpio Yearly Love Horoscope 2024: वृश्चिक राशि वालों के लिए रोमांस के प्रबल योग है, जानें वार्षिक लव राशिफल
Also Read: Sagittarius Yearly Love Horoscope 2024: कुंभ राशि वालों के जीवन में बाधाएं बनी रहेंगी, जानें 2024 का लव राशिफल
Also Read: Capricorn Yearly Love Horoscope 2024: कुछ ऐसा रहेगा मकर राशि वालों के लिए नया साल, जानें 2024 का लव राशिफल
Also Read: Aquarius Yearly Love Horoscope 2024: कुंभ राशि वालों के रिश्ते में वाद विवाद बढ़ेगी, जानें 2024 का लव राशिफल
Also Read: Pisces Yearly Love Horoscope 2024: मीन राशि के जातकों के पार्टनर का स्वास्थ्य खराब हो सकता है, जानें लव राशिफल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें