28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम आवास पहुंचीं 3 टूरिस्ट बसें, कहां जा रहे विधायक? कांग्रेस नेता दीपिका पांडेय ने कही ये बात

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ के बीच तीन बसें मुख्यमंत्री आवास पहुंचीं हैं. कांग्रेस की विधायक ने कहा कि हर स्थिति में हम डटे रहें, इसलिए बसें मंगाई गईं हैं. कोई विधायक या मंत्री न तो किसी रिसोर्ट में जा रहा है, न ही कोई राजभवन जा रहा है.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के बीच तीन टूरिस्ट बसें मुख्यमंत्री आवास पहुंचीं हैं. तीनों ट्रैवलर हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही झारखंड में रिसोर्ट पॉलिटिक्स शुरू हो सकती है. वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि विधायकों को बस में भरकर राजभवन भेजा जाएगा. लेकिन, कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने ऐसी किसी भी संभावना से इंकार किया है. उन्होंने कहा है कि सभी विधायक और मंत्री एकजुट रहें, एक साथ रहें, इसलिए बसें मंगवाई गईं हैं.

हम हर स्थिति में डटे रहें, इसलिए बसें मंगाईं गईं हैं : दीपिका

कांग्रेस की विधायक ने कहा कि हर स्थिति में हम डटे रहें, इसलिए बसें सीएम आवास आई हैं. कोई विधायक या मंत्री न तो किसी रिसोर्ट में जा रहा है, न ही कोई राजभवन जा रहा है. बता दें कि राजभवन में बसों के पहुंचने की खबर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा कि बसों में भरकर विधायकों को राजभवन ले जाने की तैयारी है.

Also Read: हेमंत सोरेन ने ईडी के 4 अधिकारियों के खिलाफ रांची के एसटी-एससी थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी

झामुमो में हो रहा कल्पना सोरेन का विरोध : डॉ निशिकांत दुबे

उन्होंने लिखा- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को अब राज्यपाल महोदय सीपी राधाकृष्णन की याद आ रही है. मुख्यमंत्री आवास से सभी विधायकों को 5 बस में बैठाकर राजभवन भेजने की तैयारी. इतना ही नहीं, डॉ निशिकांत दुबे ने झारखंड मुक्ति मोर्चा में आंतरिक कलह की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि झामुमो के अंदर कल्पना सोरेन का विरोध हो रहा है.

साहिबगंज नाम का कोई विधानसभा झारखंड में नहीं

इतना ही नहीं, डॉ निशिकांत दुबे ने हेमंत सोरेन को एसटी-एससी एक्ट के तहत ईडी अफसरों पर केस दर्ज कराने और अपने विधानसभा क्षेत्र का नाम गलत लिखने के लिए भी आड़े हाथ लिया है. डॉ दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी आपको यह भी नहीं पता कि आप बरहेट विधानसभा के विधायक हैं. साहिबगंज नाम का कोई भी विधानसभा झारखंड में नहीं है. झूठा केस, झूठे व्यक्ति ने तो ईडी पर नहीं कर दिया.

Also Read: हेमंत सोरेन से सीएम आवास में ईडी कर रही पूछताछ, मोरहाबादी में जुटे हजारों झामुमो समर्थक, राजभवन के पास अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें