29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : स्वास्थ्य विभाग के एक दर्जन लोगों को नोटिस, मोबाइल लेकर थाना बुलाया

आरोप है कि इस बीच वित्तीय वर्ष 2021-2022 की समाप्ति के बाद मंत्री सरयू राय द्वारा प्रोत्साहन राशि के भुगतान से संबंधित संचिका के महत्वपूर्ण व गोपनीय अंश को मीडिया के समक्ष सावर्जनिक किया गया था.

रांची : डोरंडा थाना की पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के एक दर्जन कर्मियों को धारा-91 के तहत नोटिस भेजा है. इसमें कहा गया है कि वे वर्ष 2022 में जिस मोबाइल का प्रयोग रहे थे, उसे लेकर थाना आयें. डोरंडा पुलिस ने कांड संख्या-105/2022 के अनुसंधान के क्रम में यह नोटिस भेजा है. डोरंडा पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. नोटिस भेजे जाने पर सरयू राय ने एक्स हैंडल पर कहा है कि उन कर्मियों के मोबाइल में स्वास्थ्य विभाग का कौन सा रहस्य छिपा है, जिससे कोई बहुत बड़ा राज खुल जायेगा.

सरयू राय ने भुगतान राशि संबंधी संचिका को किया था सार्वजनिक, इसी मामले में होगी पूछताछ

गौरतलब है कि डोरंडा थाना में कांड संख्या-105/2022 स्वास्थ्य विभाग के कर्मी विजय वर्मा के बयान पर दर्ज कराया गया है. इसमें कहा गया है कि कोराेना के दौरान काम करने वाले कर्मियों का वेतन व मानदेय के समतुल्य प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया था. निर्णय कैबिनेट में अनुमोदन के बाद लिया गया था. संचिका को स्वास्थ्य विभाग में अनुमोदन के लिए भेजा गया था. आरोप है कि इस बीच वित्तीय वर्ष 2021-2022 की समाप्ति के बाद मंत्री सरयू राय द्वारा प्रोत्साहन राशि के भुगतान से संबंधित संचिका के महत्वपूर्ण व गोपनीय अंश को मीडिया के समक्ष सावर्जनिक किया गया था. अब उसी मामले में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को पूछताछ के लिए मोबाइल के साथ बुलाया जा रहा है.

Also Read: रांची : जेपीएससी पीटी में बदला पैटर्न, झारखंड पर आधारित था सेकेंड पेपर, जानें कैसे प्रश्न पूछे गए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें