24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान में जाति प्रमाण पत्र जैसे सामान्य काम के लिए भी बड़ी संख्या में आ रहे आवेदन

राज्यभर में 24 नवंबर से यह अभियान शुरू हुआ है. 12 दिसंबर तक 29 लाख 59 हजार 105 आवेदन आये हैं. जिसमें सर्वाधिक आवेदन अबुआ आवास योजना के लिए आये हैं.

सुनील चौधरी, रांची

सरकार आपके द्वार अभियान पूरे राज्य में चल रहा है. आवेदनों को देखें, तो झारखंड में आज भी लोग जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, लगान रसीद, आय प्रमाण पत्र, भू-अभिलेखों में सुधार,आधार में सुधार जैसे सामान्य कामकाज के लिए भी आवेदन दे रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यक्रमों में कहते भी रहते हैं कि ये सब काम तो जमीनी स्तर पर ही हो जाना चाहिए. ये सब सामान्य काम है, इसके लिए लोगों को भटकना नहीं चाहिए. अधिकारी इन सब कामों को प्राथमिकता से करें. आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान में कुल 36 प्रकार की योजनाओं के तहत आवेदन लिये जा रहे हैं.

29.59 लाख आवेदन आ चुके हैं

राज्यभर में 24 नवंबर से यह अभियान शुरू हुआ है. 12 दिसंबर तक 29 लाख 59 हजार 105 आवेदन आये हैं. जिसमें सर्वाधिक आवेदन अबुआ आवास योजना के लिए आये हैं. इस योजना के तहत 15.88 लाख आवेदन आये हैं. जबकि योजना केवल आठ लाख लोगों के लिए ही आरंभ किया गया था. हालांकि सीएम ने कहा है कि जितने आवेदन आयें, सबको आवास कैसे दिया जायेगा, इस पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है.

Also Read: झारखंड में राजस्वकर्मियों का हड़ताल जारी, जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से विद्यार्थी परेशान

अभियान के तहत अब तक 3316 कैंप लगाये गये हैं. जहां राशन कार्ड में नाम जोड़ने या संशोधन करने के लिए ही 51233 आवेदन आये है. जिसमें 12687 आवेदनों का समाधान कर लिया गया है. जन्म प्रमाण पत्र के लिए 19402 आवेदन आये हैं. जिसमें 6002 को प्रमाण पत्र दे दिया गया है. वहीं जन्म प्रमाण पत्र में हुई त्रुटियों में संशोधन के लिए 1211 लोगों ने आवेदन दिया है और 455 के प्रमाण पत्र में सुधार कर लिया गया है. जाति प्रमाण पत्र के लिए भी 51045 लोगों ने आवेदन दिया है. जिसमें 23356 को प्रमाण पत्र दे दिया गया है. आय प्रमाण पत्र के लिए 35184 ने आवेदन दिया है. जिसमें 17762 को प्रमाण पत्र दे दिया गया है. मृत्यु प्रमाण पत्र में संशोधन के लिए 278 और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 3209 ने आवेदन दिया है.

भूमि के मामले के लिए भी आवेदन आ रहे हैं

राजस्व अभिलेखों में संशोधन के लिए 667 ने आवेदन दिया है. जिसमें 82 के आवेदन पर कार्रवाई की गयी है. वहीं ऑनलाइन भू-अभिलेखों में सुधार के लिए 7934 ने आवेदन दिया है और 1556 के अभिलेखों में सुधार कर लिया गया है. म्यूटेशन के लिए 5340 ने आवेदन दिया है और 1503 का म्यूटेशन हो गया है. लगान रसीद के लिए 20917 ने आवेदन दिया है. जिसमें 8796 को लगान रसीद मिल चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें