Mughal Harem Stories : बादशाह पर प्रभाव के लिए रानियां दूसरी औरतों का कराती थीं अबॉर्शन; फैलाती थीं ये झूठी खबर
The Mughal Harem Stories : मुगल हरम में बादशाह की प्रिय औरतें एक व्यवस्था के तहत एक साथ रहती थीं, जहां वो आपसी मेलजोल और प्यार का दिखावा करती थीं, जबकि सच्चाई यह थी कि उनके अंदर जलन, ईर्ष्या और नफरत की भावना होती थी. ये औरतें ना सिर्फ आपस में नफरत का भाव रखती थीं, बल्कि वे अपने पतियों के बुरे व्यवहार के प्रति भी क्रोध की भावना रखती थीं और मौका मिलने पर उसे प्रदर्शित भी कर देती थीं.
Table of Contents
Mughal Harem Stories : जब भी मुगल हरम की चर्चा होती है, तो वहां राजा बाबर से बहादुर शाह जफर तक की चर्चा होती है, लेकिन यह भी एक सच्चाई है कि मुगल हरम तब अपने परवान पर था, जब उसकी बागडोर अकबर, उसके बेटे जहांगीर और उसके बाद शाहजहां और औरंगजेब के पास रही. उसके बाद जिस प्रकार मुगल साम्राज्य कमजोर पड़ने लगा उसी तरह हरम की आन-बान और शान भी कम होने लगी. हरम को मुगल पवित्र जगह मानते थे, जहां औरतें एक राजा की अधीनता स्वीकार कर रहती थीं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि यह अधीनता कभी प्रेमवश होती थी और कभी बेमन से से. जब प्रेम या अधीनता बेमन से होती थी, तो रानियां षडयंत्र भी करती थीं.
बुरे बर्ताव के बाद क्या करती थीं अच्छे घर की औरतें?
हरम में जो औरतें होती थीं, वे सभी राजा से बहुत प्यार करती थीं या उनका राजा के साथ बहुत मधुर संबंध था. ऐसा नहीं है. कई औरतें कई बार मजबूरीवश बादशाह से प्रेम करती थीं. इतिहासकार किशोरी शरण लाल ने अपनी किताब The Mughal Harem में लिखा है कि अच्छे घर की औरतें अपने पति के बुरे बर्ताव और छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं करती थीं. ऐसे में वो उनके साथ सामने में तो इज्जत के साथ रहती थीं, लेकिन अंदर ही अंदर उनके अंदर गुस्सा होता था, जो षडयंत्र के रूप में सामने आता था. शाह आलम के बेटे और औरंगजेब के पोते सुल्तान मुइज-उद-दीन को अपनी पत्नी से बहुत जलन थी, सिर्फ इसलिए कि वह बहुत खूबसूरत थी. किशोरी शरण लाल बताते हैं कि मनुची लिखते हैं, वह सबसे प्यारी और एकदम सही बनावट वाली लड़की थी, उसका पति इसीलिए उससे चिढ़ता था, उसके पति ने उसे कई बार जहर दिया,लेकिन मनुची उसे एंटीडोट देता था. बाद में उसकी पत्नी ने उसे जहर देकर मार डाला, क्योंकि वह उसके व्यवहार से दुखी थी.
रानियां, दूसरी औरतों को कैसे बनाती थीं बांझ?
मुगल काल की औरतों को एक इज्जत, एक हिम्मत, एक खासियत मिलती थी जिसे वे मुश्किल समय में दिखाने में कभी नहीं चूकती थीं. औरतों में जलन के कई उदाहरण देखे जा सकते हैं. औरतें जिसे अपना राइवल मानती थीं, उसके बारे में दुष्प्रचार करती थीं. साथ ही उसे राजा की प्रिय बनने से रोकने के लिए उसे बांझ बनाने की साजिश की जाती थी. राइवल को हराने का सबसे अच्छा तरीका यह देखना था कि उसके कोई बच्चे न हों, खासकर बेटे. अगर यह साजिश सफल हो जाती थी, तो ऐसी औरतें राजा के लिए बेकार हो जाती थीं और उनका प्यार खो देती थीं. बाबर अपनी अफगानी पत्नी बीबी मुबारिका का बहुत बड़ा फैन था. हरम की साजिशों के जरिए उसे मां बनने से रोकने के लिए दवाएं दी गईं और अकबर के राज की शुरुआत में ही वह बिना बच्चे के मर गई.
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर और विशेष आलेख पढ़ने के लिए क्लिक करें
ऐसे माहौल में एक औरत के लिए समय-समय पर यह कहना ज़रूरी था कि वह मां बनने वाली है. इस वजह से कई औरतें इस बात की अफवाह फैलाती थीं कि वो मां बनने वाली हैं. मुगल हरम में अबॉर्शन का इस्तेमाल पावर पॉलिटिक्स के खेल में दुश्मन राजकुमारों के जन्म को रोकने के लिए किया जाता था।.जीन बैप्टिस्ट टैवर्नियर बताते हैं. वे लिखते हैं क्योंकि यह रिवाज है कि पहला बेटा गद्दी पर बैठता है, भले ही वह गुलाम का बेटा हो, जैसे ही राजा के हरम को पता चलता है कि रानी या कोई और औरत गर्भवती है उसका मिसकैरेज कराने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जाती थी. इस गलत काम के लिए वे कभी-कभी यूरोपियन डॉक्टरों की सर्विस लेती थीं.
ये भी पढ़ें : Mughal Harem Stories : जहांगीर की 300 बीवियों को पछाड़कर नूरजहां बनी थी उसके दिल की मल्लिका?
Mughal Harem Stories : अकबर को थी शराब और अफीम की लत, कॉकटेल का शौकीन था जहांगीर
