yeh rishta kya kehlata hai naira aka shivangi joshi talks about her struggling days people rubbish comment bud
Shivangi Joshi को जब सेट पर सुनने पड़े थे ताने, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की सीरत की ऐसी है पर्सनल लाइफ
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा और सीरत के किरदार से लोगों का दिल जीत चुकीं शिवांगी जोशी शो छोड़ चुकी हैं. शो में नये किरदार की एंट्री हो चुकी है. शिवांगी जोशी टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा और सीरत के किरदार से लोगों का दिल जीत चुकीं शिवांगी जोशी शो छोड़ चुकी हैं. शो में नये किरदार की एंट्री हो चुकी है. शिवांगी जोशी टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शुरुआती दिनों मे शिवांगी जोशी को कई भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ा था.instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरुआती दिनों में जब वह अपना करियर बनाने आई थी तो उन्हें कैमरा फेस करने को लेकर तकनीकी जानकारी नहीं थी. सेट पर लोग उनका मजाक उड़ाया करते थे.instagram
वह अपनी मां के साथ शूटिंग सेट पर जाया करती थी. उनकी मां के सामने उन्हें ताना मारा जाता था कि, 'कहां से आ गई हैं एक्टिंग तो आती नहीं.' इन बातों से शिवांगी अंदर से टूट जाती थी और घर आकर खूब रोती थीं. लेकिन समय के साथ यह चीजें धीरे-धीरे खत्म हो गई.instagram
शिवांगी जोशी के एक्टिंग करियर की बात करें तो साल 2013 में वह 'खेलती है जिंदगी आंख मिचोली' से डेब्यू किया था. इसके बाद वह 'बेइंतहा' में आयर हैदर के किरदार में नजर आईं.instagram
शिवांगी जोशी सीरीयल 'बेगुसराय' में भी नजर आईं थी जिसमें उन्होंने पूनम ठाकुर का रोल निभाया था. इसके बाद साल 2016 से वह 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा के किरदार में नजर आ रही हैं.instagram
शिवांगी का जन्म पुणे में हुआ था और वह आर्मी बैकग्राउंड से आती हैं. वह एक प्रशिक्षित कथक डांसर हैं और स्कूली दिनों में कई डांस प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हैं. मात्र 20 साल की उम्र तक शिवांगी जोशी कई पुरस्कार जीते थे जिनमें स्टार परिवार और ज़ी गोल्ड अवार्ड शामिल हैं.
instagram
शिवांगी ’50 सेक्सिएस्ट एशियन वुमेन इन द वर्ल्ड 2018' की लिस्ट में में 5 वें नंबर पर थी जिसे ब्रिटेन के एक समाचार पत्र ने जारी किया था. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वो अक्सर अपनी ग्लैमरस और खूबसूरत तसवीरें शेयर करती रहती हैं.instagram