पलामू में बालू माफियाओं के खिलाफ लगातार करवाई जारी है. पिछले 31 दिसंबर से चल रहे इस कार्रवाई के चौथे दिन छतरपुर थाना क्षेत्र के बंधूडीह गांव में 21 ठिकानों पर छापेमारी कर अवैध रूप से किए गए बालू का भंडारण को जब्त किया गया है. इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.
जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने स्थानीय थाना पुलिस की मदद से कार्रवाई करते हुए नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. छापामारी में 36,500 सीएफटी बालू भी जब्त की गई है.
इससे पहले 31 दिसंबर, 2022 को भी बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ऋषभ गर्ग एवं जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार के नेतृत्व में रात में छापामारी की गई थी जिसमें ट्रैक्टर में रखे गए 190 सीएफटी बालू समेत चार ट्रैक्टर एवं छह बाइक को जब्त किया गया था. ट्रेक्टर मालिक, चालक सहित कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
Also Read: झारखंड के इस जिले में मृत लाभुक के नाम पर उठाया जाता है राशन, कारण जानकार आप हो जाएंगे हैरानइधर, बालू की कालाबाजारी को लेकर पलामू की राजनीति भी गर्म है. बालू के सवाल पर जेएमएम और आजसू आमने-सामने है. एकतरफ जहां आजसू के पूर्व जिला अध्यक्ष ने बालू पर सरकार के दिशा निर्देश स्पष्ट नहीं रखने के बात पर सरकार को घेरते हुए उसपर बालू की राजनीति करने का आरोप लगाया. वहीं, जेएमएम के दीपक तिवारी ने बालू पर सरकार का रुख स्पष्ट करते हुए इसे सरकार को बदनाम करने की साजिश बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि बालू के अवैध खनन एवं भंडराण में आजसू नेता का ही हाथ है.
जिले के तेज तर्रार एसडीपीओ सह प्रशिक्षु आईपीएस ऋषभ गर्ग ने बताया है की चाहे वो जो भी हो अवैध रूप से बालू के खनन एवं भंडारण करने वाले को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया को बालू के धंधे में लिप्त सभी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए प्लानिंग के तहत करवाई की जा रही है.
रिपोर्ट : सैकत चटर्जी, पलामू.