26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में नियोजित शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा 26 फरवरी से, जानें कब कैसे से करना होगा आवेदन

आवेदन एक से 15 फरवरी तक करना होगा. शिक्षक अभ्यर्थी एडमिट कार्ड पांच से 16 फरवरी तक डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड किये गये एडमिट कार्ड को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) द्वारा वेतन भुगतान पंजी से सत्यापित कर भौतिक हस्ताक्षर के बाद छह से 16 फरवरी तक अपलोड करेंगे.

पटना. नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए सक्षमता परीक्षा की तिथि जारी कर दी गयी है. परीक्षा ऑनलाइन 26 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की जायेगी. इसके लिए आवेदन एक से 15 फरवरी तक करना होगा. शिक्षक अभ्यर्थी एडमिट कार्ड पांच से 16 फरवरी तक डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड किये गये एडमिट कार्ड को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) द्वारा वेतन भुगतान पंजी से सत्यापित कर भौतिक हस्ताक्षर के बाद छह से 16 फरवरी तक अपलोड करेंगे.

विस्तृत विज्ञापन 26 जनवरी को जारी किया जायेगा

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने सक्षमता परीक्षा आयोजित कराने की जिम्मेदारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को दी है. इस दिशा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मार्गदर्शिका जारी कर दिया है. बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के नियम-4 के परिपेक्ष्य में स्थानीय निकाय शिक्षकों के सक्षमता परीक्षा के लिए विस्तृत विज्ञापन 26 जनवरी को जारी किया जायेगा. स्थानीय निकायों द्वारा राज्य के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष इस परीक्षा में शामिल होंगे. सभी कोटि के अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क 1100 रुपये देना होगा.

तीन जिलों का विकल्प भरना अनिवार्य

नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए सक्षमता परीक्षा को लेकर जारी निर्देश में समिति ने कहा है कि परीक्षा फॉर्म प्रपत्र विभागीय अनुमोदन बाद जारी किया जायेगा. परीक्षा फॉर्म भरते समय शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा खास कर पिता, पति का नाम, जन्म तिथि एवं योगदान की तिथि इत्यादि सही भरा गया है या नहीं, मिलान करने के बाद जमा किया जायेगा. शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा फॉर्म भरते समय आधार कार्ड, मैट्रिक का प्रमाण पत्र, टीइटी, सीटीइटी, एसटीइटी उत्तीर्णता प्रमाण पत्र, प्रशैक्षणिक तथा शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं नियोजन इकाई द्वारा जारी नियुक्ति पत्र अपलोड करना होगा. परीक्षा फॉर्म भरते समय शिक्षक अभ्यर्थियों को तीन जिलों का विकल्प देना अनिवार्य होगा.

ऐसे होगा सत्यापन

जिला का आवंटन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एवं विद्यालय का आवंटन विभाग द्वारा किया जायेगा. शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा भरे गये आवेदन सबमिट करने के बाद संबंधित जिला के जिला कार्यक्रम (स्थापना) के लॉगइन में जायेगा. जांच के बाद इसे अंतिम रूप से जमा किया जायेगा. एडमिट कार्ड में क्यूआर कोड एवं बार कोड अंकित होगा. सक्षमता परीक्षा की संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान सभी शिक्षक अभ्यर्थी का तीन बार थंब इंप्रेशन एवं आंख की पुतली का सत्यापन किया जायेगा. एक बार परीक्षा केंद्र पर, दूसरी बार काउंसेलिंग के समय एवं तीसरी बार विद्यालय योगदान के समय. मूल एडमिट कार्ड गुम होने की स्थिति में शिक्षक अभ्यर्थी को दुबारा सक्षमता परीक्षा देना होगा.

Also Read: बिहार: नालंदा में शिक्षक बनना चाहती थी पत्नी, पति ने किया था इंकार, हत्या के बाद बेटी ने सुनाई खौफनाक कहानी

शिक्षक अभ्यर्थी शाम 7:30 से 9:30 बजे रात तक कर सकते हैं प्रैक्टिस

वैसे शिक्षक अभ्यर्थी, जिन्हें सक्षमता परीक्षा देना है, ऑनलाइन से संबंधित प्रैक्टिस नजदीकी प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में संध्या 7:30 से 9:30 बजे तक कर सकते हैं. सक्षमता परीक्षा में सफलता के बाद सभी सफल अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटन के पूर्व काउंसेलिंग होगा, जिसमें उनके प्रमाण पत्रों की जांच की जायेगी.

150 वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जायेंगे

सक्षमता परीक्षा ऑनलाइन होगी. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे. इसके लिए दो घंटे 30 मिनट का समय दिया जायेगा. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. निगेटिव मार्किंग नहीं होगा. राज्य के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए निर्दारित पाठ्यक्रम अनुसार पढ़ाये जाने वाले सभी विषय परीक्षा के सिलेबस में शामिल किये जायेंगे. बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा-1 और 2 के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम लागू होगा.

सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्णांक इस प्रकार है:

वर्ग : उत्तीर्णांक प्रतिशत

  • सामान्य: 40%

  • पिछड़ा वर्ग: 36.5%

  • पिछड़ा वर्ग एनेक्श्चर-1: 34% एसटी व एसटी: 32%

  • दिव्यांग: 32%

  • महिला: 32 %

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें