आर्थिक रूप से पिछड़ों को विशेष अवसर मिलना चाहिए. आर्थिक रूप से पिछड़े हर जाति व वर्ग में हैं. जाति आधारित आरक्षण का औचित्य क्या? केंद्र या राज्य सरकारें आर्थिक आधार पर आरक्षण की पहल क्यों नहीं करतीं? दृढ़तापूर्वक किये गये फैसलों का तात्कालिक विरोध या राजनीतिक हानि-लाभ बेशक हो, किंतु दीर्घकालिक परिणाम सुखद ही होते हैं.
जितेंद्र सिन्हा, बेड़ो