दिल्ली में कांग्रेस के समर्थन से आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बननी तय है. लेकिन यहां पर सवाल यह है कि कांग्रेस कब तक ‘आप’ को समर्थन देगी और कितने दिन तक ‘आप’ की सरकार चल पायेगी?
कांग्रेस की बात करें तो उसका रुख अभी से बदला हुआ लग रहा है. ‘आप’ को समर्थन देने पर उसमें मतभेद चल रहा है. यह बात कांग्रेस के नेता भी मानते हैं और खुलेआम स्वीकार भी कर चुके हैं. शीला दीक्षित के बरताव से भी लग रहा है कि वे आप को समर्थन देने के पक्ष में नहीं हैं. इस सबसे यही संकेत मिलते हैं कि दिल्ली में ‘आप’ की सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चल पायेगी.
अब देखना यह है कि कांग्रेस कब और किस बात पर ‘आप’ से समर्थन वापस लेगी. हालांकि, आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस का ‘आप’ से समर्थन वापस लेना आसान नहीं होगा.
प्रशांत कुमार, साउथ एक्सटेंशन, नयी दिल्ली