पिछले दिनों महिला आरक्षण और सशक्तीकरण के मुद्दे पर कुछ छात्रों ने मनुस्मृति की जेएनयू में होली जलायी़ यह दुर्भाग्यपूर्ण था क्योंकि इसमें तो साफलिखा है कि जहां नारी की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं. वेद-शास्त्र वैज्ञानिक तथ्यों और सच्चाई पर ही आधारित हैं, जिनमें न सिर्फ नर-नारी की ही अपितु पूरे प्राणी जगत के कल्याण की बात है़
इस घोर भौतिकवादी युग में शास्त्रों और सही साहित्य के अध्ययनकर्ता बहुत कम लोग हैं, इसलिए बिना सोचे-समझे अर्थ का अनर्थ ही हो रहा है़ अत: ऐसे छात्रों को सही अध्ययन के बाद ही कुछ करना चाहिए वरना तो ये ऐसे ही अज्ञानी साबित होंगे़
वेद मामूरपुर, दिल्ली