दिल्ली से 48 किमी दूर हरियाणा के मुरथल में एनएच1 पर 22 फरवरी की रात को जो हुआ, उसे सुन कर सबका कलेजा दहल गया़ उस रात को कुछ शरारती तत्वों ने जाट आंदोलन की आड़ में दो गाड़ियो में सवार महिलाओं और बच्चियों के कपड़े फाड़ डाले और उन पर वहशी दरिंदों की तरह टूट पड़े, जो दरिंदगी की हद है़
किसी तरह जान बचाकर सभी वहां से भागीं. और तो और, मीडिया में आयी खबरों के अनुसार स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने भी पीड़िताओं को चुप्पी साध लेने की सलाह दी़ क्या सरकार और प्रशासन इसीलिए होते हैं?