आज हम मानवता के पवित्र राह से दूर होते जा रहे हैं. हम अपनी आंखों के सामने लगी अधर्म और असत्य की चादर से आगे की खूबसूरत दुनिया को निहार पाने में अक्षम साबित हो रहे हैं.
वर्तमान समय में पूरी दुनिया को नापाक साजिशों से दहलानेवाले आइएसआइ भी उन्हीं लोगों का संगठन है, जो मानवता की राह से भटक चुके हैं. पूरी दुनिया उनकी तबाही से खौफजदा है. विश्व का कोई देश उनके खिलाफ कोई ठोस कदम उठाने में नाकाम रहा है.
यह खतरनाक संगठन विश्व भर में अपनी जड़े फैलाने में लगा हुआ है. यह धर्म के नाम पर लोगों के मानवीय मूल्यों के हनन की कोशिश में है. ऐसे में लोगों को जरूरत है अपने मनुष्य होने के अर्थ व महत्व को समझने की. जिस दिन वे मानव होने का सही अर्थ समझ लेंगे, उस दिन उनके सारे दुर्गुण, दुर्विचार व कुरीतियां हवा हो जायेंगी.
– आदित्य शर्मा, ई-मेल से