चुनाव नजदीक आ गया है और चुनाव आयोग ने 11 अप्रैल से चुनाव की तारीख की घोषणा भी कर चुकी है. आज मैं युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों से गुजारिश करना चाहता हूं कि अपना कीमती वोट का प्रयोग जरूर करें, क्योंकि लोकतंत्र की शक्ति जनता के हाथ में होती है.
लोकतंत्र के महापर्व में अब मतदाताओं की बारी है. इसलिए सभी वोटरों को चुनाव में हिस्सा लेना चाहिए. नयी सरकार चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. खासकर महिलाओं को आगे आना होगा और अपने मताधिकार का प्रयोग करना होगा. हमें देश के हित में ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक स्वच्छ व ईमानदार छवि के प्रतिनिधि को चुनना होगा, ताकि लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके.
शहबाज अख्तर, दाऊदनगर (औंरगाबाद)