कश्मीर में भाजपा ने पीडीपी से गठबंधन तोड़ लिया है. नतीजतन वहां की सरकार गिर गयी और मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना पड़ा. जब दोनों विपरीत सोच रखने वाली पार्टियाें ने वहां मिलकर सरकार बनायी थी, तभी से कयास लगाये जा रहे थे कि यह सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चल पायेगी.
इस गठबंधन के टूटने का हालिया कारण रमजान के महीने में किया गया सीजफायर को खत्म करना है. रमजान खत्म होने के बाद भाजपा सीजफायर हटाना चाहती थी जबकि पीडीपी इसको जारी रखना चाहती थी. इस पर दोनों के बीच सहमति नहीं बन पायी. सीजफायर को जारी रखने का खामियाजा हमारे सैनिकों को भुगतना पड़ रहा था. जो भी हो अब सेना पर कोई दबाव नहीं होगा. सीजफायर का हटना आतंकियों के लिए तो अच्छा नहीं है, पर देश हित के लिए बहुत अच्छा है.
सीमा साही, बोकारो