12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम का वालमार्ट

आलोक पुराणिक,वरिष्ठ व्यंग्यकार puranika@gmail.com घणा ऑनलाइन समय है. घोटाले से प्रेम तक, प्रेम के ब्रेकअप तक सब-कुछ ऑनलाइन हो रहा है. तकनीक ने वैरायटी दे दी है. नौजवान व्हॉट्सअप से एक से कनेक्ट हैं. ट्विटर पर दूसरी से लविया रहा है. फेसबुक पर कोई तीसरी है. हर तकनीकी माध्यम पर एक-एक हैं. सोशल मीडिया नेटवर्क […]

आलोक पुराणिक,वरिष्ठ व्यंग्यकार

puranika@gmail.com

घणा ऑनलाइन समय है. घोटाले से प्रेम तक, प्रेम के ब्रेकअप तक सब-कुछ ऑनलाइन हो रहा है. तकनीक ने वैरायटी दे दी है. नौजवान व्हॉट्सअप से एक से कनेक्ट हैं. ट्विटर पर दूसरी से लविया रहा है. फेसबुक पर कोई तीसरी है. हर तकनीकी माध्यम पर एक-एक हैं. सोशल मीडिया नेटवर्क में कार्यरत एक जानकार ने बताया कि लव-ही-लव हो रहा है, सब जगह. यह दुनिया कितनी लवली है, यह सोशल मीडिया से पता चलता है.
सोशल मीडिया पर लव हो जाये, फिर उसका ब्रेकअप ऑफलाइन सच की दुनिया में हो, पता लगता है कि दुनिया कितनी खतरनाक टाइप है. भारत में करीब 52 प्रतिशत आबादी 25 साल से नीचेवालों की है. इन्हें लव करना है. तमाम टीवी सीरियलों में पांच अफेयर तो न्यूनतम दिखाये जाते हैं. एक ही अफेयर पर रुक जाये नौजवान, तो उसकी बंदी उससे पूछ सकती है-क्या बात है कुछ फ्लाट टाइप दिखायी दे रहे हो.
कैरेक्टर हो, तो बंदा फ्लाप मान लिया जाता है.
बंदे का डाटा पकड़ लेती हैं कंपनियां, फिर ऑफर भेजती रहती हैं. उस साइट पर जाकर डेटिंग कर लो, अफेयर कर लो. अफेयर के लिए परफ्यूम, सूट, गिफ्ट वगैरह उस साइट से खरीदो. अफेयर हो लिया हो, शादी कर लो. शादी कराने के लिए वैडिंग प्लानर इस वेबसाइट से सलेक्ट करें. शादी हो गयी, तो फिर डाटा आगे ट्रांसफर हो जाता है. तलाक एक्सपर्ट वकीलों के इश्तिहार आने लगते हैं- इतने दिन हो गये शादी को, आगे बढ़ो न. वकीलों के बावजूद शादी बच जाये, तो फिर ई-मेल आने लगते हैं कि किड्स की प्लानिंग की वेबसाइट यह है.
बंदा एक बार पकड़ में आ जाये ऑनलाइन, फिर तो उसकी शादी से लेकर बच्चा तक कराकर मानते हैं ऑनलाइन कारोबारी. फिर दूसरी शादी डॉट कॉम, तीसरी शादी डॉट कॉम वाले भी उम्मीद लगाये रहते हैं. जैसा मामला ऑनलाइन होता जा रहा है, उसे देखकर यह भी संभव है कि पार्टनर को निबटाने के ऑफर ऑनलाइन आना शुरू हो जायेंगे. बाबा बंगाली ऑफर भेजने लगेंगे, पत्नी को पति बहुत कूल तरीके से निबटाने के लिए संपर्क करें, इस वेबसाइट पर.
अब तो वालमार्ट, अमेजन आ लिये भारतवर्ष में. कुछ दिनों बाद प्रेम-शादी की ऑनलाइन सेल ऐसे होगी-शादी करनेवाले को बताया जायेगा कि जिन्होंंने शादी की, उन्होंने ये किताबें भी लीं- शादी के तनाव से कैसे बचें, शादी के बाद झूठ को सच की तरह कैसे बोलें. शादी तोड़ने के इच्छुक लोगों को बताया जायेगा कि शादी तोड़ने के इच्छुक बंदों ने इन वकीलों के साथ-साथ, इन बाबा मूसा बंगाली की सेवाएं लीं.
ये बंदा एक साथ वकील और बाबा मूसा बंगाली की सेवा देता है, यह पहले वकील था, फिर बाबागिरी में ज्यादा धंधा देखकर वहां शिफ्ट हो गया.दोनों सेवाएं कंसेशन पर दे देगा. सस्ती दर पर बेहतरीन उत्पाद- वालमार्ट कंपनी दुनिया में यही करने का दावा करती है. आइए, प्रेम के वालमार्ट की सारी संभावनाएं पर विचार करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें