रोहतास के डीएम अनिमेश कुमार पराशर ने काबिले तारीफ कार्य किया है. रोहतास जिला शौचालय निर्माण में अव्वल है. यानी डीएम ने सराहनीय कार्य करते हुए इस जिले को पूर्ण ओडीएफ घोषित कराने के लिए कड़ी मेहनत की है. डीएम पराशर ने जनता को इस तरह जागरूक किया कि कई महिलाओं ने अपने मंगलसूत्र बेचकर शौचालय निर्माण कर लिया.
यहां तक कि ब्याज पर रकम लेकर भी शौचालय निर्माण किया. यही वजह है कि रोहतास जिला का संझौली प्रखंड बिहार में सबसे पहले ओडीएफ घोषित हुआ है. डीएम हर दिन मानिटरिंग करते रहे. समाज के हर तबके को साथ लिया. डीएम का भले ही ट्रांसफर हो जाये या प्रमोशन हो जाये, लेकिन जनता के दिलोदिमाग में वे रहेंगे. बेशक ऐसे डीएम को साधुवाद.
अखिलेश श्रीवास्तव, शिवसागर, रोहतास