20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूसिल के वेतन समझौता पर पऊवि ने दी सहमति

पब्लिक इंटरप्राइजेज में मुहर लगने व प्रबंधन और श्रमिक संगठनों के बीच एएमयू के बाद लागू होगा जादूगोड़ा :यूसिल के वेतन समझौता को लेकर परमाणु ऊर्जा विभाग ने हरी झंडी दे दी. अब केवल पब्लिक इंटरप्राइजेज में मुहर लगने व धनबाद में यूसिल प्रबंधन व श्रमिक संगठनों के बीच एएमयू पर हस्ताक्षर के बाद वेतन […]

पब्लिक इंटरप्राइजेज में मुहर लगने व प्रबंधन और श्रमिक संगठनों के बीच एएमयू के बाद लागू होगा

जादूगोड़ा :यूसिल के वेतन समझौता को लेकर परमाणु ऊर्जा विभाग ने हरी झंडी दे दी. अब केवल पब्लिक इंटरप्राइजेज में मुहर लगने व धनबाद में यूसिल प्रबंधन व श्रमिक संगठनों के बीच एएमयू पर हस्ताक्षर के बाद वेतन समझौता लागू होगा. संभवत: दुर्गा पूजा से पहले एएमयू पर हस्ताक्षर हो जाये. मजदूर अपने-अपने वेतन का आकलन कर रहे हैं.
हेल्पर ए को मिलेंगे 33169
यूसिल के साढ़े चार हजार मजदूरों काे वेतन समझौता का फायदा मिलेगा. पुराने वेतन समझौता के अनुसार जहां हेल्पर ए को17870 रुपये मिलते हैं, वहीं नये मिनिटस के आधार पर न्यूनतम 33,169 रुपये मिलेंगे. इस आंकड़े के आधार पर मजदूर के अंतिम श्रेणी में45,179 से अधिकतम89,555 तक होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें