32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सड़कों से मिट गयी है स्टॉप लाइन, वाहन चालक रहें सतर्क, नहीं तो कटेगा फाइन

रांची : राजधानी रांची में एक जनवरी 2019 को ट्रैफिक की नयी व्यवस्था बहाल की गयी. इसके तहत पूर्व में जहां सारे काम मैनुअल तरीके से होते थे, उसे अब ऑनलाइन कर दिया गया है.इसलिए अब वाहनों द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस किसी का चालान नहीं काट रही है, बल्कि अब […]

रांची : राजधानी रांची में एक जनवरी 2019 को ट्रैफिक की नयी व्यवस्था बहाल की गयी. इसके तहत पूर्व में जहां सारे काम मैनुअल तरीके से होते थे, उसे अब ऑनलाइन कर दिया गया है.इसलिए अब वाहनों द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस किसी का चालान नहीं काट रही है, बल्कि अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को कैमरा से ही डिटेक्ट कर उसके घर पर चालान भेजा जा रहा है. आम लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न करें. इसके लिए चौक-चौराहों से थोड़ी दूरी पहले पीले रंग की स्टॉप लाइन बनायी गयी है.

जो भी वाहन इन स्टॉप लाइनों को क्रॉस करता है, उससे रेड लाइन वॉयलेशन के तहत फाइन वसूला जाता है. हालांकि शहर की अधिकतर सड़कों पर बनायी गयी स्टॉप लाइन व जेब्रा क्रॉसिंग अब मिट गयी है. स्टॉप लाइन स्पष्ट नहीं दिखने के कारण लोग इस लाइन को क्रॉस कर जा रहे हैं और वहां लगे कैमरों की जद में आते ही डिजिटल चालान कट जाता है़
सरकार ने दी है तीन महीने की राहत
एक सितंबर से लागू किये गये नये मोटर व्हीकल एक्ट में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना का प्रावधान किया गया है, जिसका राजधानी रांची के लोगों ने विरोध किया था. लोगों के विरोध के कारण राज्य सरकार ने 14 सितंबर को लोगों को राहत देते हुए कहा था कि आम लोग तीन महीने के अंदर अपने आधे-अधूरे कागजात को पूरा कर लें.
कोकर से लालपुर चौक जाने के दौरान सड़क पर बनी स्टॉप लाइन मिट गयी है
कोकर से ही बूटी मोड़ जाने के दौरान खेलगांव चौक पर बनी स्टॉप लाइन मिट गयी है
सिरोमटोली चौक से सुजाता चौक जाने वाली सड़क पर स्टॉप लाइन मिट गयी है
बहू बाजार से सिरोमटोली चौक जाने पर चौक के समीप की स्टॉप लाइन मिट गयी है
कचहरी चौक से रेडियम रोड जाने वाली सड़क पर स्टॉप लाइन मिट गयी है
रातू रोड से सर्कुलर रोड आनेवाली सड़क में कचहरी चौक पर स्टॉप लाइन मिट गयी है
अलबर्ट एक्का चौक से करमटोली चौक जाने वाले मार्ग में जेल चौक पर स्टॉप लाइन मिट गयी है
सर्कुलर रोड से कांटाटोली आने पर लालपुर चौक के पास स्टॉप लाइन मिट गयी है
सर्जना चौक के समीप की स्टॉप लाइन मिट गयी है
एकरा मस्जिद चौक के समीप की स्टॉप लाइन मिट गयी है
एक से पांच हजार रुपये तक फाइन का प्रावधान
केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये नये मोटरवाहन अधिनियम के तहत रेड लाइट वॉयलेशन करने पर एक हजार से लेकर पांच हजार रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है़ इस कारण ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर पहले की तुलना कई गुना ज्यादा फाइन काटा जा रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें