32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : दहेज में कार नहीं मिली, तो शादी से मुकर गये

10 मई को लगन व 12 मई काे शादी की तारीख तय हुई थी रांची : पुंदाग निवासी रामकुमार विद्यार्थी की पुत्री की शादी नगड़ी के नारो गांव निवासी नरेंद्र साहू के बेटे कौशल कुमार उर्फ बबलू से ठीक हुई थी़ 10 मई को लगन व 12 मई काे शादी होनेवाली थी. लेकिन शादी के […]

10 मई को लगन व 12 मई काे शादी की तारीख तय हुई थी
रांची : पुंदाग निवासी रामकुमार विद्यार्थी की पुत्री की शादी नगड़ी के नारो गांव निवासी नरेंद्र साहू के बेटे कौशल कुमार उर्फ बबलू से ठीक हुई थी़
10 मई को लगन व 12 मई काे शादी होनेवाली थी. लेकिन शादी के एक दिन पहले लड़के वाले दहेज में चार पहिया व जमीन नहीं दिये जाने पर शादी से मुकर गये अौर बारात लेकर नहीं पहुंचे. इस संबंध में 14 मई को रामकुमार विद्यार्थी ने पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसके आधार पर पुंदाग ओपी की पुलिस ने कौशल कुमार को हिरासत में लिया है़
प्राथमिकी में रामकुमार ने लिखा है कि नगड़ी के नारो निवासी नरेंद्र साहू के पुत्र कौशल कुमार से उनकी पुत्री की शादी ठीक हुई थी़ दोनों परिवार व लड़का-लड़की की सहमति से 21 अप्रैल को रामकुमार विद्यार्थी के घर पर सगाई हुई थी़ उस दौरान लगभग 15 लाख रुपये खर्च हुए. इसके बाद पता चला कि लड़के वाले दहेज में कार व जमीन की मांग कर रहे है़ं
इस संबंध में बात करने के लिए कौशल कुमार व नरेंद्र साहू ने मुझे और मेरी बेटी को पड़ोसन या पाम होटल में बुलाया़ लेकिन हमलोग होटल नहीं गये़ चूंकि 10 मई को लगन व 12 मई को शादी होनेवाली थी़ उसी के हिसाब से कार्ड भी छप गया और रिश्तेदारों में बंट गया था़ लेकिन शादी के एक दिन पहले लड़के वालाें ने शादी से इनकार कर दिया और बारात लेकर नहीं आये़
जबकि रामकुमार विद्यार्थी व उनके परिवार के लोग बारात के स्वागत की तैयारी कर चुके थे. रामकुमार विद्यार्थी ने कौशल कुमार, नरेंद्र साहू व रोहनी देवी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें