26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची :सत्र नियमित करने के लिए रांची विवि ने रद्द की गर्मी छुट्टी

गर्मी की छुट्टी के बदले शिक्षकों को अर्जित अवकाश देने का िलया गया फैसला रांची :रांची विश्वविद्यालय में इस वर्ष गर्मी की छुट्टी नहीं होगी. विश्वविद्यालय ने सत्र नियमित करने के लिए गर्मी की छुट्टी रद्द कर दी है. गर्मी छुट्टी रद्द करने का पत्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार को जारी कर दिया. 17 मई […]

गर्मी की छुट्टी के बदले शिक्षकों को अर्जित अवकाश देने का िलया गया फैसला
रांची :रांची विश्वविद्यालय में इस वर्ष गर्मी की छुट्टी नहीं होगी. विश्वविद्यालय ने सत्र नियमित करने के लिए गर्मी की छुट्टी रद्द कर दी है. गर्मी छुट्टी रद्द करने का पत्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार को जारी कर दिया. 17 मई से गर्मी की छुट्टी घोषित की गयी थी. गर्मी की छुट्टी में कक्षा संचालन, उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन
और परीक्षा लेने का कार्य किया जायेगा. विश्वविद्यालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि ऐसा सत्र नियमित करने के उद्देश्य से किया गया है. गर्मी की छुट्टी के बदले शिक्षकों को प्रावधान के अनुरूप अर्जित अवकाश का लाभ दिया जायेगा.
एक वर्ष के विलंब से चल रहा पीजी का सत्र : विश्वविद्यालय में पीजी का सत्र एक वर्ष विलंब से चल रहा है. विश्वविद्यालय ने इस वर्ष सत्र नियमित करने का लक्ष्य रखा है. इसके तहत 30 जून तक स्नातकोत्तर सत्र 2017-19 का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. गर्मी की छुट्टी के दौरान ही पीजी की परीक्षा होगी. विश्वविद्यालय ने पीजी सेमेस्टर चार की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. इसके अलावा स्नातक सत्र 2016-19 की उत्तरपुस्तिका की जांच भी गर्मी की छुट्टी के दौरान होगी.
स्नातक पार्ट थ्री का रिजल्ट भी जून में जारी कर दिया जायेगा. विश्वविद्यालय में सेमेस्टर सिस्टम लागू होने के बाद स्नातक की परीक्षा भी समय पर नहीं हो पायी है. स्नातक सत्र 2017-20 की अब तक मात्र दो सेमेस्टर की परीक्षा हुई है, जबकि सत्र मात्र एक वर्ष बचा हुआ है. स्नातक में कुल छह सेमेस्टर की परीक्षा होनी है.
विश्वविद्यालय ने गर्मी की छुट्टी के दौरान स्नातक सेमेस्टर एक व दो का कंपोजिट रिजल्ट जारी करने का निर्णय लिया है. सेमेस्टर तीन की परीक्षा प्रक्रिया भी शुरू की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें