37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : 25 को जयस की ”आदिवासी अस्तित्व बचाओ महारैली”

रांची : जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) द्वारा 25 मार्च 2019 को हरमू मैदान में ‘आदिवासी अस्तित्व बचाओ महारैली’ का आयोजन किया गया है. जयस के झारखंड प्रभारी संजय पाहन ने कहा कि यह महारैली तेली कुर्मी एवं अन्य गैर आदिवासियों को आदिवासी बनाने के षडयंत्र के खिलाफ, आगामी जनगणना में प्रकृतिवादी सरना धर्म को […]

रांची : जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) द्वारा 25 मार्च 2019 को हरमू मैदान में ‘आदिवासी अस्तित्व बचाओ महारैली’ का आयोजन किया गया है.
जयस के झारखंड प्रभारी संजय पाहन ने कहा कि यह महारैली तेली कुर्मी एवं अन्य गैर आदिवासियों को आदिवासी बनाने के षडयंत्र के खिलाफ, आगामी जनगणना में प्रकृतिवादी सरना धर्म को सूचीबद्ध करने, वन भूमि से 20 लाख आदिवासियों की बेदखली के विरुद्ध, आदिवासियों को वन भूमि का मालिकाना हक दिलाने, संविधान में प्रदत्त पांचवी अनुसूची के अधिकारों को अक्षरशः लागू कराने व सर्वोच्च न्यायालय के ऐतिहासिक समता निर्णय 1997 के तहत आदिवासी नौजवानों के सहकारिता समूहों को खनन का पट्टा, हाट बाजार, वन उपज आदि दिलाने के मुद्दे पर है.
इस महारैली में देश के विभिन्न राज्यों से जयस प्रभारी शामिल रहेंगे. उसके अतिरिक्त संथाल परगना, कोल्हान, रांची, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग के अलावा अन्य जिलों से आदिवासी समाजिक संगठन के लोग शामिल रहेंगे. मौके पर उन्होंने महारैली का पोस्टर भी जारी किया़
चेतन टोली अरगोड़ा स्थित जयस के केंद्रीय कार्यालय में हुए इस संवाददाता सम्मेलन में रांची जिला जयस प्रभारी शाशिकांत उरांव, ट्राइबल ड्रीम रांची प्रभारी करमचंद टाना भगत, संथाल परगना सरना धर्म महासभा के महासचिव निर्मल मरांडी, गुमला जयस प्रभारी पवन टाना भगत, कार्तिक उरांव, प्रदीप मरांडी व अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें