32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : नाली विवाद में सरेआम चाकू घोंप कर ठेकेदार को मार डाला

रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर-पांच निवासी स्व अनिल कुमार श्रीवास्तव के पुत्र व ठेकेदार प्रशांत श्रीवास्तव उर्फ छोटू (28 वर्ष )को उसके पड़ोसी शिक्षक बृज किशोर पांडेय, उसकी पत्नी व साला अमित पांडेय ने नाली को लेकर हुए विवाद में रॉड से हमला कर व चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया़ […]

रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर-पांच निवासी स्व अनिल कुमार श्रीवास्तव के पुत्र व ठेकेदार प्रशांत श्रीवास्तव उर्फ छोटू (28 वर्ष )को उसके पड़ोसी शिक्षक बृज किशोर पांडेय, उसकी पत्नी व साला अमित पांडेय ने नाली को लेकर हुए विवाद में रॉड से हमला कर व चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया़ आनन-फानन में प्रशांत को रिम्स लाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी़ घटना रविवार दिन के 3:45 बजे की है़ शव को रिम्स के शव गृह में रखा गया है. सोमवार को पोस्टमार्टम होगा़
इधर, घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल, सुखदेवनगर थाना प्रभारी संजय कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी इंद्रपुरी पहुंचे और मामले की जांच की. सुखदेवनगर पुलिस ने बृज किशोर पांडेय को हिरासत मेें ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है़ वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
कैसे हुई घटना
घटना के संबंध में प्रशांत के बड़े भाई रंंजीत श्रीवास्तव ने बताया कि उनके घर के सामने नाली है़ इस नाली में बृज किशोर पांडेय के घर का पानी भी गिरता है जो बह कर हमारे आंगन में आ जाता है. इसलिए प्रशांत नाली काे काट कर उसे बनवा रहा था़ इसी बात को लेकर बृज किशोर और उसकी पत्नी से विवाद होने लगा़ जब प्रशांत से उन्हें समझाया तो उन लोगों ने मिल कर प्रशांत पर रॉड से वार कर दिया.
उसके पैर में गंभीर चोट लगने के कारण वह गिर गया. इसके बाद बृज किशोर के साले अमित ने प्रशांत पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसकी सूचना सुखदेवनगर पुलिस को भी दी गयी़ पुलिस ने पहले उसेे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, लेकिन स्थिति गंभीर देख कर उसे रिम्स रेफर कर दिया गया़ खून काफी बह जाने के कारण रिम्स में इलाज के दौरान प्रशांत की मौत हो गयी़
एक साल पहले हुई थी प्रशांत की शादी
रंजीत श्रीवास्तव ने बताया कि एक साल पहले ही प्रशांत श्रीवास्तव की सलोनी वर्मा से शादी हुई थी़ वह मुझसे छोटा था और छोटा-मोटा ठेकेदारी करता था़ पिता की मौत पहले ही हो चुकी है. उसकी मौत के बाद मेरी तो कमर ही टूट गयी़ वहीं उसकी पत्नी शिवरात्रि की तैयारी कर रही थी़
विवाद नाली का है या कोई और कारण है़ इसकी जानकारी ली जा रही है़ मुहल्ले वाले, प्रशांत के भाई व शिक्षक से पूरी जानकारी लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी़ पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है़
सुजाता वीणापाणि, नगर पुलिस अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें