32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : पीएलएफआइ से जुड़े छह अपराधी आये थे जमीन कारोबारी की हत्या करने, गिरफ्तार

रांची : खेलगांव आेपी क्षेत्र के रहनेवाले एक बड़े जमीन कारोबारी की हत्या करने आये पीएलएफआइ से जुड़े छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गये लोगों में गुमला के बसिया थाना क्षेत्र के नारेकेला निवासी विकास मिश्रा, दीपक पति, मुमताज खान, अरुण भगत (वर्तमान में डोरंडा के डिबडीह बुचा टोली), खूंटी के […]

रांची : खेलगांव आेपी क्षेत्र के रहनेवाले एक बड़े जमीन कारोबारी की हत्या करने आये पीएलएफआइ से जुड़े छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार किये गये लोगों में गुमला के बसिया थाना क्षेत्र के नारेकेला निवासी विकास मिश्रा, दीपक पति, मुमताज खान, अरुण भगत (वर्तमान में डोरंडा के डिबडीह बुचा टोली), खूंटी के रनिया थाना क्षेत्र के मनहातू निवासी दिलीप सिंह (वर्तमान में चुटिया), सिमडेगा के ईदगाह मुहल्ला निवासी शाबिर खान शामिल हैं. उनके पास से एक देसी पिस्तौल, कट्टा, पांच गोली, काले रंग की महेंद्रा एक्सयूवी, सात पीस मोबाइल व प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ का लेटर पैड बरामद किया गया है.
यह जानकारी ग्रामीण एसपी अाशुतोष शेखर ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों को दी़ इस दौरान डीएसपी मुख्यालय-दो विजय कुमार सिंह, बेड़ो डीएसपी संजय कुमार व थाना प्रभारी उपस्थित थे़ सभी अपराधियों के खिलाफ रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ये लोग जमीन कारोबारी की हत्या के लिए रेकी भी कर चुके थे.
ग्रामीण एसपी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि पीएलएफआइ से जुड़े कुछ अपराधी रांची में किसी घटना को अंजाम देने के लिए राजधानी व आसपास के इलाके में आ रहे हैं. ये अपराधी इटकी, नगड़ी व रातू थाना क्षेत्र में घूमते देखे गये थे. इस सूचना पर एक टीम का गठन कर रातू के कांठीटांड़ में तलाशी अभियान चलाया गया.
इसी क्रम में एक एक्सयूवी की तलाशी ली गयी. तलाशी लेने पर गाड़ी से हथियार व पीएलएफआइ का पैड बरामद किया गया. पूछताछ में उन लोगों ने बताया कि सभी राजधानी के खेलगांव ओपी क्षेत्र के एक जमीन कारोबारी की हत्या करनेवाले थे. उस जमीन कारोबारी को मारने के लिए एक अन्य जमीन कारोबारी ने डेढ़ लाख रुपये की उन्हें सुपारी दी थी़ चुटिया निवासी दिलीप सिंह व रातू निवासी ने बिचौलिया का काम किया था. दिलीप भी पूर्व में पीएलएफआइ से जुड़ा था़ हत्या के लिए उन्हें 30 हजार रुपये एडवांस दिया गया था़
वाॅकर पर लाया गया अपराधी विकास मिश्रा : अपराधी विकास मिश्रा अपने ही गोली से जख्मी हो गया था. गाेली लगने के कारण उसका पैर खराब हो गया है. वर्तमान में वह वाॅकर पर चलता है. वाॅकर में ही उसे उसे हॉफ पैंट और टी-शर्ट में समाहरणालय लाया गया.
विकास, दीपक व पाठक ने गुमला में की थी हत्या
पीएलएफआइ से जुड़े विकास मिश्रा, दीपक पति व पाठक ने मिल कर गुमला के बसिया थाना क्षेत्र में पुल निर्माण का कार्य करा रहे ठेकेदार के मुंशी की हत्या कर दी थी़ उस मामले में पाठक अभी जेल में है, जबकि विकास व दीपक जमानत पर बाहर हैं. ग्रामीण एसपी ने बताया कि चुटिया के रहनेवाले दिलीप सिंह ने सबों से संपर्क कर हत्या के लिए लिया गया एडवांस उन्हें दिया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें