27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड में ट्रैफिकिंग पर अंकुश लगायें, ट्रेन में रेप की घटना संदेहास्पद: सुषमा

महिला बंदियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम को अौर दुरुस्त करने की आवश्यकता रांची : राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू ने कहा है कि झारखंड में ट्रैफिकिंग एवं डायन-बिसाही के मामलों पर अंकुश लगाना जरूरी है़ झारखंड में घरेलू हिंसा के मामले कम हैं, लेकिन ट्रैफिकिंग चरम पर है. झारखंड के वरीय अधिकारियों से […]

महिला बंदियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम को अौर दुरुस्त करने की आवश्यकता
रांची : राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू ने कहा है कि झारखंड में ट्रैफिकिंग एवं डायन-बिसाही के मामलों पर अंकुश लगाना जरूरी है़ झारखंड में घरेलू हिंसा के मामले कम हैं, लेकिन ट्रैफिकिंग चरम पर है.
झारखंड के वरीय अधिकारियों से इस पर अंकुश लगाने को कहा गया है. बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागृह में भी महिला बंदियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम को अौर दुरुस्त करने की आवश्यकता है. श्रीमती साहू मंगलवार को सूचना भवन में पत्रकारों से बात कर रही थीं.
श्रीमती साहू ने कहा कि वे तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची आयीं है. इस दौरान उन्होंने महिला पुलिस प्रशिक्षुअों को लैंगिक संवेदीकरण के लिए प्रशिक्षण दिया़. 21 फरवरी को वे रिनपास व सीआइपी का निरीक्षण करेंगी व महिला मानसिक रोगियों की स्थिति का जायजा लेंगी़
ट्रेन में रेप की घटना संदेहास्पद : श्रीमती साहू ने पत्रकारों को बताया कि हाल ही में ट्रेन में एक युवती के साथ रेप की घटना हुई. उन्होंने पीड़िता से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि पीड़िता के प्रति उनकी पूरी सहानुभूति है़, लेकिन पीड़िता से बातें करने के बाद इस मामले में उनके मन में संदेह उत्पन्न हो रहा है.
पीड़िता जिस संस्था से जुड़ी है, यदि उस संस्था में कुछ गड़बड़ी पायी गयी, तो राष्ट्रीय महिला आयोग आगे की कार्रवाई करेगा. इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने पुलिस सेे तह तक जाकर मामले की छानबीन करने का आग्रह किया है. मौके पर महिला आयोग के काउंसलर प्रवीण सिंह, सुखम जीरेन, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण, अवर सचिव सीएस झा एवं अन्य उपस्थित थे़
परिजन नहीं आते मिलने
सुषमा साहू ने आजीवन कारावास की सजा काट रही महिलाआें से बात की. महिलाओं ने उन्हें जेल से निकलवाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसका उन्हें पावर नहीं है, फिर भी वह उन महिला बंदियों की फाइल जेल प्रबंधन से लेकर मुख्यमंत्री से बात करेंगी. महिला बंदियों ने उन्हें बताया कि उनके परिजन डेढ़ साल, दो साल में उनसे मिलने आते है़ ऐसे में जेल से निकलने के बाद उन्हें नारी निकेतन में रखा जायेगा. इससे अच्छा है कि वह जेल में ही रहे़ं
प्रशिक्षण में तकनीकी खामियों को दूर करने की आवश्यकता
रांची. राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार का निरीक्षण किया़ उन्होंने कहा कि जेल में महिलाओं की स्थिति अच्छी है़ जेल में महिलाओं को पुनर्वास के लिए जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उसमें कुछ तकनीकी खामियां है़, उसे दूर करने की आवश्यकता है़ उन्होंने जेल प्रबंधन से कहा कि उन्हें ऐसा प्रशिक्षण दिया जाये कि वह जेल से निकलने के बाद अपना काम शुरू कर सके़ वर्तमान में होटवार जेल में 93 महिलाएं और उनके साथ पांच वर्ष से नीचे के 12 बच्चे है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें