37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पारा शिक्षकों की धमकी: 5 जनवरी को आ रहे पीएम मोदी का कर सकते हैं विरोध, SP का आदेश, काला जूता-मोजा पर बैन

मानदेय बढ़ोतरी से पहले आंदोलन वापस नहीं लेंगे पारा शिक्षक रांची : राज्य के पारा शिक्षकों ने पांच जनवरी को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का विरोध करने की घोषणा की है. एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने कहा है कि अगर मुख्यमंत्री पांच जनवरी से पहले पारा शिक्षकों की समस्या और हड़ताल […]

मानदेय बढ़ोतरी से पहले आंदोलन वापस नहीं लेंगे पारा शिक्षक
रांची : राज्य के पारा शिक्षकों ने पांच जनवरी को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का विरोध करने की घोषणा की है. एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने कहा है कि अगर मुख्यमंत्री पांच जनवरी से पहले पारा शिक्षकों की समस्या और हड़ताल को लेकर बात नहीं करते हैं तो पारा शिक्षक प्रधानमंत्री का विरोध करेंगे.
रविवार को राज्य के सभी जिलों में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक हुई. बैठक में अब तक चले आंदोलन व आगे के आंदोलन की तैयारी की समीक्षा की गयी. मोर्चा के बजरंग प्रसाद ने कहा है कि शिक्षा मंत्री के साथ हुई पारा शिक्षकों की वार्ता विफल हो गयी है.
पारा शिक्षक मानदेय बढ़ोतरी से पहले आंदोलन वापस नहीं लेंगे. पारा शिक्षकों के लिए नियमावली बननी चाहिए, टेट पास पारा शिक्षकों का सहायक शिक्षक में समायोजन होना चाहिए.
मोर्चा ने दो जनवरी को बुलायी बैठक : वार्ता विफल होने के बाद पारा शिक्षकों का आंदोलन जारी है. पारा शिक्षक विधायक आवास के समक्ष लगातार धरना देते आ रहे हैं. पारा शिक्षकों ने बिना मांग पूरी हुए आंदोलन समाप्त नहीं करने की बात कही है. दो जनवरी को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक होगी.
शिक्षा मंत्री से वार्ता में नहीं बनी थी सहमति : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की 27 दिसंबर को शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव के साथ वार्ता हुई थी. जिसमें पारा शिक्षकों की मुख्य मांग छत्तीसगढ़ की तर्ज पर वेतनमान देने पर सहमति नहीं बन पायी थी.
सरकार की ओर से पारा शिक्षकों को मानदेय में बढ़ोतरी के साथ-साथ शिक्षक नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग कराने पर सहमति दी गयी थी. इसके अलावा राज्य स्थापना दिवस के दौरान हंगामा के बाद पारा शिक्षकों पर दर्ज प्राथमिकी और जेल जाने वालों के मामले में कानूनी राय के बाद उचित कार्रवाई की बात कही गयी थी. वहीं छत्तीसगढ़ की तर्ज पर वेतनमान देने के लिए भी नियमावली बनाने की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया गया था.
मेदिनीनगर : एसपी ने पलामू, लातेहार, गढ़वा व चतरा के डीसी को लिखा पत्र
मेदिनीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच जनवरी को पलामू आ रहे हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी मंडल डैम परियोजना की आधारशिला रखेंगे. यह कार्यक्रम मेदिनीनगर के चियांकी हवाई अड्डा परिसर में होना है. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है.इस बीच पलामू के एसपी इंद्रजीत माहथा के कार्यालय से एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें कार्यक्रम के दौरान काले रंग का कोई भी सामान लाने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है. इसे लेकर एसपी ने पलामू, लातेहार, गढ़वा और चतरा के उपायुक्त को पत्र लिखा है.
इसमें यह कहा गया है कि जिले के विभिन्न विभागों के कर्मियों के माध्यम से जितने भी लोग लाये जा रहे हैं, उन्हें पूर्व से ही निर्देशित कर दिया जाये कि कोई भी कर्मी/लोग काले रंग की पोशाक जैसे- काला रंग का चादर, पैंट, शर्ट, कोर्ट, स्वेटर, मॉफलर, टाई, जूता, मोजा आदि पहनकर या काले रंग का बैग, पर्स, कपड़ा आदि लेकर न आयें. जो भी लोग/कर्मी आयें, वह निश्चित तौर पर अपने साथ पहचान पत्र लेकर आयें. यह पत्र सभी जिले के उपायुक्तों को भेज दिया गया है.
बताया गया कि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार का कोई व्यवधान न हो, इसे ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है.कई दफा काले रंग का वस्त्र सुरक्षा मानकों के अनुकूल नहीं होता. सुरक्षा के तौर पर जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित करने के लिए यह अपील जारी की गयी है.
इंद्रजीत माहथा, पुलिस अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें