32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दूसरे चरण के चुनाव में कुल 16 करोड़पतियों ने किया नामांकन, करोड़पति प्रत्याशियों में जयंत सिन्हा अव्वल, ये हैं फिसड्डी…

शकील अख्तर, रांची : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चार संसदीय क्षेत्रों में कुल 16 करोड़पति प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भी इन चार संसदीय क्षेत्रों से 16 करोड़पति उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. 2014 के मुकाबले 2019 में रांची और हजारीबाग में करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या कम […]

शकील अख्तर, रांची : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चार संसदीय क्षेत्रों में कुल 16 करोड़पति प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भी इन चार संसदीय क्षेत्रों से 16 करोड़पति उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. 2014 के मुकाबले 2019 में रांची और हजारीबाग में करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या कम हुई है.

हालांकि खूंटी में बराबर है जबकि कोडरमा में करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या तीन गुनी हो गयी है. दूसरे चरण के इन करोड़पतियों में सबसे ज्यादा संपत्ति (76.91 करोड़) केंद्रीय राज्य उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा के पास और सबसे कम (1. 09 करोड़) राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के पास है.
दूसरे चरण के चार संसदीय क्षेत्रों के इन करोड़पति उम्मीदवारों में पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुबोधकांत सहाय की संपत्ति पहले के मुकाबले कम हो गयी है. वर्ष 2014 में उनके पास 5.88 करोड़ की संपत्ति थी, जो 2019 में घट कर 4.70 करोड़ रह गयी है.
रांची के सांसद रामटहल चौधरी के पास 2014 में 1.09 करोड़ की थी. 2019 में उनकी संपत्ति में चार गुना वृद्ध हुई और अब उनके पास 4.59 करोड़ की संपत्ति हो गयी है. वह अब डेयरी फार्म चला रहे हैं और दूध बेच रहे हैं.
कोडरमा से माले के प्रत्याशी राजकुमार यादव अब करोड़पति हो गये हैं. उनके पास 1.49 करोड़ रुपये की संपत्ति है. हालांकि 2014 में वह करीब 25 लाख रुपये की संपत्ति के मालिक थे. दूसरे चरण के इन करोड़पति प्रत्याशियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं.
जनता दल छोड़ने के बाद भाजपा प्रत्याशी के रूप में कोडरमा से चुनाव मैदान में उतरी अन्नपूर्णा देवी करोड़पति हैं. इसके अलावा खूंटी संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल करनेवाली मीनाक्षी मुंडा करोड़पति हैं.
वह असिस्टेंट प्रोफेसर (अस्थायी) के रूप में कार्यरत हैं. नामांकन के समय दायर किये गये शपथ पत्र के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या छह थी. 2019 में यह घट कर पांच हो गयी है.
हजारीबाग में 2014 लोकसभा के चुनाव में सात करोड़पति उम्मीदवार मैदान में थे. हालांकि 2019 में पांच करोड़पति उम्मीदवार ही मैदान में है. खूंटी संसदीय क्षेत्र से 2019 में दो करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां से 2014 में भी दो ही करोड़पति उम्मीदवार मैदान में थे. कोडरमा संसदीय क्षेत्र से 2019 में तीन करोड़पति मैदान में हैं. 2014 में सिर्फ एक ही करोड़पति मैदान में थे.
रांची सीट से सुबोधकांत सहाय के 4.70 करोड़ के मुकाबले रामटहल के पास 4.59 करोड़ की संपत्ति
हजारीबाग के करोड़पति प्रत्याशियों का ब्योरा
नाम दल संपत्ति शिक्षा अपराध
जयंत सिन्हा बीजेपी 76.91 करोड़ एमबीए नहीं है
गोपाल साहू कांग्रेस 33.62 करोड़ स्नातक नहीं है
भुनेश्वर मेहता भाकपा 3.89 करोड़ इंटर एक मामला
विनोद कुमार बीएसपी 2.76 करोड़ स्नातक नहीं है
नदीम खान मासकप 1.36 करोड़ इंटर नहीं है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें