26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सीएम ने कहा, स्कूल कोर्स में शामिल होगी वाजपेयी की जीवनी, कल झारखंड आयेंगी अस्थियां, 5 नदियों में होंगी प्रवाहित

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में कहा कि राज्य सरकार स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल करेगी, ताकि आनेवाली पीढ़ी उन्हें, उनके विचारों और कार्यों के बारे में जाने. इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा शिक्षा मंत्री को निर्देश भी दिया गया है. मुख्यमंत्री ने […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में कहा कि राज्य सरकार स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल करेगी, ताकि आनेवाली पीढ़ी उन्हें, उनके विचारों और कार्यों के बारे में जाने.

इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा शिक्षा मंत्री को निर्देश भी दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व अटल बिहारी वाजपेयी झारखंड के निर्माता हैं. झारखंड राज्य उनकी देन है. राज्य की सवा तीन करोड़ जनता और राज्य सरकार का यह कर्तव्य बनता है कि उनके लिए कुछ विशेष करें. उन्होंने कहा कि वाजपेयी का निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति है. वे सदैव हमारे आदर्श एवं प्रेरणास्रोत बने रहेंगे.

कल झारखंड आयेंगी वाजपेयी की अस्थियां, पांच नदियों में होंगी प्रवाहित

रांची : भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां झारखंड की नदियों में प्रभावित की जायेंगी़ स्व वाजपेयी की अस्थियां बुधवार को राजधानी पहुंचेगी़ दिल्ली से बुधवार को स्व वाजपेयी की अस्थियां लेकर प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा और विधायक अनंत ओझा शाम 4.30 बजे रांची पहुंचेंगे़ इसी दिन दिल्ली में पूरे देश के प्रदेश अध्यक्ष को अस्थियां सौंपी जायेंगी़ इधर, रांची एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित पूरी कैबिनेट व पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे़

इसके बाद राजधानी के कार्निवल हॉल में पार्टी के बैनर-पोस्टर के बिना सार्वजनिक शोक सभा होगी़ सोमवार को अस्थि कलश यात्रा को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश कार्यालय में हुई़ बैठक में स्व वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा का खाका तैयार किया गया़ बैठक में मुख्यमंत्री भी पहुंचे़ इसमें तय किया गया कि स्व वाजपेयी की अस्थियों को राज्य की पांच अलग-अलग नदियों में प्रवाहित किया जायेगा.

रांची में स्वर्णरेखा नदी में प्रवाहित की जायेंगी अस्थियां : रांची में 23 अगस्त को स्वर्णरेखा नदी में अस्थियां प्रवाहित की जायेंगी़ बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा व महामंत्री दीपक प्रकाश ने कार्यक्रम की जानकारी दी़

प्रकाश ने बताया कि सार्वजनिक प्रार्थना सभा में मौजूद रहने के लिए पार्टी की तरफ नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन, झाविमो के बाबूलाल मरांडी, कांग्रेस के डॉ अजय कुमार और राजद समेत अन्य दलों के नेताओं को आमंत्रित किया जायेगा़ सार्वजानिक प्रार्थना सभा में पार्टी का झंडा या बैनर नहीं रहेगा.

उन्होंने बताया कि 23 अगस्त से अस्थियां प्रमंडलवार पांच नदियों में विसर्जित की जायेंगी़ 23 अगस्त को स्वर्णरेखा नदी (दक्षिणी छोटानागपुर) में, जबकि अन्य चार प्रमंडलों में 24 को प्रवाहित की जायेंगी़ 24 को रामगढ़ जिले के दामोदर नदी (उत्तरी छोटानागपुर), मेदिनीनगर (पलामू) स्थित कोयल नदी, साहेबगंज (संथाल परगना) में गंगा नदी में और बहरागोड़ा (कोल्हान) में प्रवाहित की जायेंगी़ इसके अलावा 30 अगस्त तक जिला और मंडल स्तर पर सार्वजनिक प्रार्थना सभा का आयोजन किया जायेगा़

झारखंड के लोग हैं सबसे ज्यादा मर्माहत

प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि वाजपेयी के निधन से झारखंड सबसे ज्यादा मर्माहत है़ वाजपेयी के निधन से सबसे ज्यादा दुःख इस राज्य के लोगों को पहुंचा है. वाजपेयी इस राज्य के जन्मदाता थे. 1999 में राजधानी के मोरहबादी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने के क्रम में उन्होंने बहुत ही जोरदार तरीके से कहा कि ‘आप मुझे सांसद दो मैं अलग झारखंड राज्य दूंगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें