26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जहाज से आयेगी संगत, कंगन घाट पर बन गयी जेटी

पटना सिटी. प्रकाश पर्व में आयी सिख संगत को कंगन घाट से लेकर गायघाट के बीच जहाज की सुविधा मिलेगी. इसके लिए भारतीय अंतरदेर्शीय जलमार्ग प्राधिकरण ने कंगन घाट पर अस्थायी जेटी बनायी है, जो जहाज की शक्ल में है. इसी पर चढ़ कर जहाज पर सवार होकर यात्री आ-जा सकेंगे. प्राधिकरण के निदेशक अरुण […]

पटना सिटी. प्रकाश पर्व में आयी सिख संगत को कंगन घाट से लेकर गायघाट के बीच जहाज की सुविधा मिलेगी. इसके लिए भारतीय अंतरदेर्शीय जलमार्ग प्राधिकरण ने कंगन घाट पर अस्थायी जेटी बनायी है, जो जहाज की शक्ल में है. इसी पर चढ़ कर जहाज पर सवार होकर यात्री आ-जा सकेंगे. प्राधिकरण के निदेशक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि तीन जहाज 22 से 26 दिसंबर तक गायघाट स्थित जेटी से लेकर कंगन घाट के बीच फेरी लगायेंगे.
एक जहाज में 250 संगत बैठ सकेगी. सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक यह जहाज फेरी लगायेगी. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रकाश पर्व के दरम्यान गंगा में नाव का परिचालन बंद कर दिया जायेगा. बताते चलें कि कंगन घाट गुरुद्वारा में हाजिरी लगाने के बाद गंगा के रास्ते जहाज से गायघाट जेटी पर संगत उतरेगी.
पटना साहिब स्टेशन पर 31 जोड़ी ट्रेनों का होगा अस्थायी ठहराव
पटना. गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने पटना साहिब स्टेशन पर अप एवं डाउन में 31 जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी रूप से दो- दो मिनट का ठहराव करने का निर्णय लिया है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि रेलवे ने सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के मौके पर देशभर से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए किया गया है. यह ट्रेनें 20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक रुकेंगी.
इन ट्रेनों का होगा अस्थाई ठहराव
जयनगर-लोकमान्य तिलक, जनसाधारण एक्स, रक्सौल- लोकमान्य तिलक कर्मभूमि एक्स, आसनसोल- छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुंबई एक्स, अंत्योदय एक्सप्रेस, राजगीर- वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्स, कामाख्या- भगत की कोठी एक्स, हावड़ा- इलाहाबाद विभूति एक्स, कामाख्या- गांधीधाम एक्स, गुवाहाटी- बीकानेर एक्स, बाडमेर- बीकानेर एक्स, गुवाहाटी- ओखा एक्स, शालीमार- पटना दूरंतो एक्स, कोलकाता- गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस, जयनगर- आनंद विहार गरीब रथ एक्स, भागलपुर- आनंद विहार गरीब रथ एक्स, आनंद विहार- भागलपुर गरीब रथ एक्स, कोलकाता- नांगलडैम एक्स, कोलकाता- उदयपुर अनन्या एक्स, हावड़ा- नयी दिल्ली पूर्वा एक्स, पुरी- पटना बैद्यनाथ एक्स, धनबाद- पटना इंटरसिटी एक्स, दरभंगा- मैसूर बागमती एक्स, सहरसा- पटना राज्यरानी एक्स, कोलकाता- झांसी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्स, भागलपुर- अजमेर एक्स, मालदा टाउन- नयी दिल्ली एक्स, भागलपुर- सूरत एक्स, न्यू तिनसुकिया- राजेंद्रनगर एक्स, बांका- राजेंद्रनगर एक्स, मालदा टाउन- आनंद विहार एक्स, भागलपुर- नयी दिल्ली एक्स, हावड़ा- देहरादून उपासना एक्स एवं हावड़ा- हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें