37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पीयू छात्र संघ चुनाव : देर रात तक चलती रही काउंटिंग, जानें कुल कितना प्रतिशत पड़ा वोट, कहां-कहां घटी घटनाएं

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव छिटपुट घटनाओं के बीच संपन्न हो गया. कुल 57.9 प्रतिशत पोल हुआ. वोटर लिस्ट में 20330 छात्र-छात्राओं के नाम थे जिनमें 11771 के वोट पड़े.सबसे अधिक मगध महिला कॉलेज में 3509 में 2380 वोट पड़े हैं, वहीं सबसे कम पटना ट्रेनिंग कॉलेज में 117 वोट पड़े हैं. प्रतिशत की बात […]

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव छिटपुट घटनाओं के
बीच संपन्न हो गया. कुल 57.9 प्रतिशत पोल हुआ. वोटर लिस्ट में 20330 छात्र-छात्राओं के नाम थे जिनमें 11771 के वोट पड़े.सबसे अधिक मगध महिला कॉलेज में 3509 में 2380 वोट पड़े हैं, वहीं सबसे कम पटना ट्रेनिंग कॉलेज में 117 वोट पड़े हैं. प्रतिशत की बात करें तो सबसे अधिक आर्ट कॉलेज में 84 प्रतिशत वोट पड़ा है, वहीं सबसे कम 39.6 प्रतिशत वोटिंग मानविकी संकाय में हुई है. चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. छात्रों में चुनाव के प्रति काफी उत्साह था. कॉलेजों में पोल के लिए लंबी-लंबी कतार लगी थी. छात्र अनुशासन के साथ नियमों का पालन करते हुए वोट कर रहे थे. बीच-बीच में हिंसा की खबरें भी आती रहीं. इसमें कई कॉलेजों से मारपीट की खबरें आती रहीं और वोट पड़ते रहे लेकिन इसका मतदान पर कोई खास असर नहीं दिखा.
पटना आर्ट कॉलेज, सबसे अधिक वोटिंग
चुनाव में सबसे अधिक वोट प्रतिशत आर्ट कॉलेज का रहा. यहां 85% वोट पोल हुए. सेकेंड नंबर पर पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज रहा. यहां 80% वोट पड़े. मगध महिला कॉलेज तीसरे नंबर पर रहा. यहां 67.8% वोट पड़े रहा. पटना ट्रेनिंग कॉलेज चौथे स्थान पर रहा. यहां 67% वोट पड़े. पांचवें नंबर पर
पटना सायंस कॉलेज रहा. यहां 65 % वोट पोल हुए. छठे नंबर पर पटना कॉलेज रहा. यहां 60% वोट पड़े.
पीजी संकायों में वोटिंग प्रतिशत रहा कम
पीजी संकायों में वोटिंग प्रतिशत कॉलेजों के प्रति थोड़ा डाउन रहा. साइंस फैकल्टी में पहले दो घंटे में सिर्फ 8 प्रतिशत ही वोट पड़े थे.
इसके बाद दूसरे हाफ में 33 प्रतिशत व अंतिम समय तक यहां 50.06 प्रतिशत वोट पड़े. सोशल साइंस फैकल्टी में पहले हाफ में सबसे कम 5.5 प्रतिशत वोटिंग हुई. बारह बजे तक 25 प्रतिशत व दो बजे तक यहां 43.63 प्रतिशत वोटिंग हुई. मानविकी संकाय में पहले दो घंटे में सिर्फ 8 प्रतिशत, बारह बजे तक 35 प्रतिशत वोट पड़े. अंतिम दो घंटे में सबसे कम वोट पड़े और कुल प्रतिशत 39.6 पर आकर अटक गया. फैकल्टी ऑफ काॅमर्स, एजुकेशन और लॉ में पहले दो घंटे में 17 प्रतिशत व बाहर बजे तक 28 प्रतिशत व कुल 50.99 प्रतिशत कुल वोटिंग हुई.
सायंस कॉलेज फायरिंग हुई
पटना सायंस कॉलेज गेट पर मतदान शुरू होते ही फायरिंग हुई. फायरिंग की पुष्टि पुलिस प्रशासन नहीं कर रही है. लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि फायरिंग हुई है. फायरिंग करीब 8:30 बजे के बाद हुई है.
बीएन कॉलेज हॉट प्वाइंट
छात्र संघ चुनाव का सबसे हॉट प्वाइंट बीएन कॉलेज बना रहा. सुबह आठ बजे से ही कॉलेज गेट पर काफी भीड़ जमा थी. उम्मीदवार अपने-अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे थे. तभी करीब नौ बजे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मधुसुदन प्रसाद मुकुल पर जानलेवा हमला हुआ. मुकुल ने तुरंत इसकी शिकायत कॉलेज प्राचार्य राजकिशोर प्रसाद से की.
किस कॉलेज में कितने वोट
कॉलेज वोट पोल प्रतिशत
कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट 210 178 85
पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज 197 158 80
मगध महिला कॉलेज 3509 2380 67.8
पटना ट्रेनिंग कॉलेज 177 117 67
पटना सायंस कॉलेज 1765 1147 65
पटना कॉलेज 2105 1263 60
पटना लॉ कॉलेज 784 428 54.7
बीएन कॉलेज 1972 1054 53.44
पीजी कॉमर्स, एजुकेशन एंड लॉ 608 310 50.99
पीजी साइंस 807 408 50.6
वाणिज्य महाविद्यालय 1442 706 49
पटना वीमेंस कॉलेज 4499 2114 47
पीजी सोशल साइंस संकाय 1719 750 43.63
पीजी ह्यूमैनिटीज 540 214 39.6
लॉ कॉलेज
लॉ कॉलेज में वोटिंग की शुरुआत धीमी रही. जैसे-जैसे दिन चढ़ा छात्रों के वोट करने की रफ्तार बढ़ी. लाॅ कॉलेज में दो बूथ बनाये गये थे. पहले बूथ पर वोटों की संख्या 385 थी. इस बूथ पर सुबह साढ़े दस बजे तक 64 वोट पड़े थे, जबकि दूसरे बूथ पर वोटों की संख्या चार सौ थी.
इस बूथ पर सुबह साढ़े दस बजे तक 92 वोट पड़ चुके थे. लॉ कॉलेज में कुल वोटों की 784 थी. इस कॉलेज में तय समय दो बजे तक 54 फीसदी वोट पड़े. यानी इस लॉ कॉलेज में 424 छात्र, छात्राओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जबकि दोपहर एक बजे तक बूथ संख्या एक पर 225 वोट पड़े थे. वहीं बूथ संख्या दो पर 209 लोगों ने मत का प्रयोग किया था.
आर्ट कॉलेज
आर्ट कॉलेज में साढ़े आठ बजे तक कॉलेज में केवल दो वोट पोल हुए थे. हालांकि धीरे-धीरे वोटरों का रुझान बढ़ता गया. सुबह 10 बजे तक आर्ट कॉलेज में 16 प्रतिशत वोट पोल हो गये थे. एक छात्र का नाम नहीं रहने और एक छात्र का दो जगह पर होने से थोड़ी समस्या हुई, जिसे बाद में सुधार लिया गया. लेकिन वोटर लिस्ट में नाम नहीं रहने वाले स्टूडेंट्स को वोट नहीं देने दिया गया. इसके कारण थोड़ी परेशानी रही. कॉलेज में दो बजे मतदाता के नहीं रहने के कारण पोलिंग एजेंट के साथ मिल कर पेटी को सील कर दिया गया. दो बजे तक 210 में 178 वोट पोल पोल हुए. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय कुमार पांडेय ने कहा कि 10 बजे के बाद काफी तेजी से वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई. जिससे कॉलेज में 85 प्रतिशत वोट पोल हुए.
सुबह हुई धीमी शुरुआत, दो घंटे में पड़े सबसे अधिक वोट
सुबह पोलिंग थोड़ी धीमी हुई. पहले दो घंटे में सिर्फ 10 से 15 प्रतिशत वोट पड़े हैं. वहीं दूसरे हाफ तक 15 से 30 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी. अंतिम दो घंटे में सबसे अधिक 27 प्रतिशत वोटिंग हुई और वोटिंग प्रतिशत 57.9 पहुंच गयी.
पटना कॉलेज में सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हो गयी. सुबह आठ बजे से दस बजे के बीच यहां सिर्फ 15 प्रतिशत वोट ही पड़े. वहीं बारह बजे तक यहां यह संख्या दोगुनी हो गयी. अब तक 31 प्रतिशत वोट यहां पड़ चुके थे. सबसे अधिक अंतिम दो घंटे में वोट पड़े. कुल 60 प्रतिशत वोट यहां पड़ा. साइंस काॅलेज में यहां से थोड़े अधिक 65 प्रतिशत पोलिंग हुई. यहां पहले दो घंटे में सिर्फ 16 प्रतिशत वोट पड़े थे.
बारह बजे तक यहां 38 प्रतिशत वोट पड़ गये थे. बीएन कॉलेज में भी धीमी शुरुआत के साथ दस बजे तक 9 प्रतिशत वोट पड़े थे. 12 बजे तक 36 और दो बजे तक 53.39 प्रतिशत कुल वोटिंग यहां हुई. वाणिज्य कॉलेज में पहले दो घंटे में 9.5 प्रतिशत, दूसरे हाफ में 35 प्रतिशत व दो बजे तक यहां 49 प्रतिशत कुल वोटिंग हुई. लॉ कॉलेज में पहले दो घंटे में 15 प्रतिशत व दूसरे हआफ में 39 प्रतिशत व कुल 54.7 प्रतिशत वोटिंग हुई. पटना ट्रेनिंग कॉलेज में 66 प्रतिशत प्रतिशत वोट पड़े. पहले दो घंटे में यहां सिर्फ 18 प्रतिशत तथा बारह बजे तक 51 प्रतिशत वोटिंग यहां हुई.
पटना ट्रेनिंग कॉलेज पटना ट्रेनिंग कॉलेज सबसे शांत बूथ
था. नौ बजे तक काफी शांत माहौल था. वोटरों का चहल-पहल काफी कम था. 10 बजे तक यहां केवल 11 वोट पड़े थे. धीरे-धीरे यहां मतदान करने के लिए लगो आते रहे.
11 बजे तक यहां 18 प्रतिशत वोट पड़ गये थे. 12 से दो बजे के बाद काफी संख्या में वोट देने के लिए छात्र पहुंचे. सभी अपने-अपने प्रत्याशियों को वोट शांतिपूर्ण मतदान कर रहे थे. कोई हल्ला हंगामा या चहल-पहल नहीं था. कॉलेज में काउंसेलर पद के लिए मतदान नहीं हुआ. यहां केवल सेंट्रल पैनल के पांच पदों के लिए वोट पड़े. काउंसेलर के लिए यहां पहले से ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका था. यहां से काउंसेलर पद के लिए तरुण कुमार पहले ही निर्वाचित हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें