37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Board Inter Result 2018 : बिहार इंटर परीक्षा में छात्राएं अव्वल, NEET की टॉपर कल्पना यहां भी शीर्ष पर

पटना : बिहार में आज जारी इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 के परिणाम में विज्ञान, कला और वाणिज्य संकायों में इस बार छात्राएं टॉपर रहीं और दो दिन पहले ही आये नीट परीक्षा के परिणाम में अव्वल आयीं विज्ञान की छात्रा कल्पना कुमारी ने वाणिज्य की निधि सिन्हा के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान प्राप्त किया […]

पटना : बिहार में आज जारी इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 के परिणाम में विज्ञान, कला और वाणिज्य संकायों में इस बार छात्राएं टॉपर रहीं और दो दिन पहले ही आये नीट परीक्षा के परिणाम में अव्वल आयीं विज्ञान की छात्रा कल्पना कुमारी ने वाणिज्य की निधि सिन्हा के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. इस बार लगभग 53 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा करीब 35 प्रतिशत था.

प्रदेश के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन की उपस्थिति में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जारी कियेगये इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 के परिणाम में तीनों संकायों विज्ञान, कला और वाणिज्य में छात्राएं अव्वल रहीं. उन्होंने बताया कि नीट (एनइइटी) में पूरे देश में शीर्ष पर रहीं कल्पना कुमारी 434 अंक प्राप्त कर इंटरमीडिएट परीक्षा के विज्ञान संकाय में टॉप पर रही हैं.

आनंदकिशोर ने बताया कि कला संकाय में जमुई जिला के सिमतुल्ला आवासीय विद्यालय की छात्रा कुसुम कुमारी 424 अंक प्राप्त कर अव्वल रहीं. वाणिज्य संकाय में मुजफ्फरपुर जिले के आरडीएस कालेज की छात्रा निधि सिन्हा 434 अंक प्राप्त कर अपने संकाय में टॉपर रही हैं.बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सिमतुल्ला आवासीय विद्यालय के छात्र अभिनव आदर्श 421 अंक प्राप्त कर विज्ञान संकाय में दूसरे स्थान पर तथा सुरेश राज वर्मा 420 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे. उन्होंने बताया कि पटना स्थित अरविंद महिला कालेज की पी मेहता 422 अंक प्राप्त कर कला संकाय में दूसरे स्थान पर तथा सिमतुल्ला आवासीय विद्यालय की प्रज्ञा प्रांजल 419 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं.

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि गया जिला स्थित गया काॅलेज की माला कुमारी 430 अंक प्राप्त कर वाणिज्य संकाय में दूसरे स्थान पर तथा नालंदा जिले के अल्लामा इकबाल कालेज के मोहम्मद निशात 425 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे. उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 में सम्मिलित हुए 11 लाख 92 हजार 53 परीक्षार्थियों में से कुल 6 लाख 31 हजार 241 (52.95 प्रतिशत) उत्तीर्ण रहे. आनंदकिशोर ने बताया कि कदाचार रहित परीक्षा के आयोजन सहित उठाये गये अन्य महत्वपूर्ण कदमों के कारण पिछले साल के मुकाबले परिणाम में डेढ़ गुना बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्णता का प्रतिशत 35.24 रहा था. उन्होंने बताया कि विज्ञान संकाय, कला संकाय और वाणिज्य संकाय में इस बार क्रमश: 44.71 प्रतिशत, 61.32 प्रतिशत एवं 91.32 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं.

टॉपर्स की सूची

– साइंस संकाय में टॉपररहीं कल्पना कुमारी, मिले 434 अंक, कल्पना नीट में भी पूरे देश मे टॉपर बनी थी. वहीं साइंस स्ट्रीम में दूसरे टॉपर अभिनव आदर्श हैं.जबकि रुद्रेश राज वर्मा ने 420 अंक हासिल कर साइंस स्ट्रीम में तीसरे टॉपर बने हैं. बता दें कि कल्पना कुमारी ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) में भी पहला स्थान हासिल किया था. जिन्हें 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किए थे. उन्हें फिजिक्स में 180 में से 171 अंक, कैमेस्ट्री में 180 में से 160 अंक और बायोलॉजी में 360 में से 360 अंक हासिल किए हैं. उन्हें कुल 720 में से 691 अंक मिले हैं.
– कॉमर्स संकाय में टॉपररहीं आरडीएस कॉलेज, मुजफ्फरनगर की निधि सिन्हा, मिले 434 अंक
– कला संकाय में टॉपर रहीं सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई की कुसुम कुमारी, मिले 424 अंक

किस संकाय में कितने परीक्षार्थी (संभावित)

विज्ञान : 6,99,851
छात्राएं : 2,05,047
छात्र : 4,94,804

कला : कुल 4,55,971
छात्राएं : 2,64,868
छात्र : 1,91,103

वाणिज्य : 51,325
छात्राएं : 17,894
छात्र : 33,431

वोकेशनल : 831
छात्राएं : 321
छात्र : 510

रिजल्ट में इस बार हुई देरी

बिहार बोर्ड रिजल्ट 2018 जारी करने में बोर्ड ने पिछले सालों से इस बार अधिक समय लगाया है. इससे छात्रों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ रही है. हालांकि, बोर्ड का कहना है कि रिजल्ट में किसी तरह की त्रुटि नहीं मिले इस वजह से रिजल्ट जारी करने में देरी हुई है. इस बारे में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने भी कहाथा कि रिजल्ट में इस बार अच्छा होगा. और इस साल टॉपर्स को लेकर किसी तरह का सवाल नहीं उठाये जायेंगे. बोर्ड ने इसके लिए काफी सावधानी बरती है. शिकायत का मौका नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा है कि बीते सालों से इस बार रिजल्ट के प्रतिशत में इजाफा होगा. बता दें कि बीते वर्ष के रिजल्ट में काफी गिरावट देखी गयी थी. इंटर साइंस में महज 30.11 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हो पाए थे, आर्ट्स में 37.13 प्रतिशत और कॉमर्स में 73.76 प्रतिशत बच्चों को सफलता मिली थी.

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

1. रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर जाएं
2. वेबसाइट पर ‘Bihar board results 2018’ के ऑप्शन पर क्लिक करें
3. जिस कक्षा की परीक्षा दी है उसके अनुसार BSEB Class 10th Results 2018 और BSEB Class 12th Results 2018 ऑप्शन सिलेक्ट करें
4. इस पर क्लिक कर अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी डालें
5. सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा.

ये भी पढ़ें…बिहार इंटर रिजल्ट : सिमुलतला ने लहराया परचम, टॉप 10 में 7 छात्र, साइंस टॉपर पर प्राचार्य ने उठाया सवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें