21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां की भक्ति में डूबा पलामू. मंत्रोच्चार व भक्ति गीतों से वातावरण भक्तिमय

मेदिनीनगर : वैदिक मंत्रोच्चार एवं भक्ति गीतों से पलामू जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. शारदीय नवरात्र के अवसर पर कई जगहों पर प्रवचन एवं श्रीरामचरित मानस महायज्ञ का आयोजन हुआ है. वहीं कई पूजा संघों द्वारा मां दुर्गापूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. बुधवार को पलामू […]

मेदिनीनगर : वैदिक मंत्रोच्चार एवं भक्ति गीतों से पलामू जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. शारदीय नवरात्र के अवसर पर कई जगहों पर प्रवचन एवं श्रीरामचरित मानस महायज्ञ का आयोजन हुआ है. वहीं कई पूजा संघों द्वारा मां दुर्गापूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है.
बुधवार को पलामू में श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ महाअष्टमी की विशेष पूजा अर्चना हुई. सभी पूजा पंडालों में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महाअष्टमी का पूजा अनुष्ठान किया गया. महाअष्टमी के पूजा अनुष्ठान में महिला-पुरुष उपवास रहकर शामिल थे. सुदना के प्रवचन पंडाल सहित सभी पूजा पंडालों में महाअष्टमी के अनुष्ठान में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी.
अनुष्ठान के दौरान दीपदान, संधि पूजा, आरती एवं पुष्पांजली हुआ. श्रद्धालुओं ने ‘दीपो ज्योति परम ब्रह्म, दीपो ज्योति जनार्दन :, दीपो हर्तो में पापम दीपो ज्योति नमो स्तुते ’ मंत्रोच्चार के साथ दीप दान किया. संधि पूजा के बाद श्रद्धालुओं ने मां दुर्गे की आरती एवं पुष्पांजलि की. पूजा के बाद मां दुर्गे का दर्शन कर श्रद्धालुओं ने अपने सुखमय जीवन की कामना की. श्रद्धालु मां देवी की उपासना व भक्ति के आनंद में सराबोर हुए. मां की कृपा दृष्टि पाकर श्रद्धालुओं में उत्साह व खुशी देखी गयी.
गुरुवार को महानवमी की पूजा अनुष्ठान किया जायेगा. निगम क्षेत्र के बैरिया चौक स्थित जिनियस क्लब, बढ़की बैरिया में चैंपियन क्लब, हाउसिंग कालोनी में सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति, बिजली ऑफिस प्रांगण में जय मां शेरावाली क्लब, जीएलए कालेज के पास मां जगदम्बे क्लब, जनकपुरी में दुर्गापूजा समिति, रेड़मा ठाकुरबाड़ी में दुर्गापूजा समिति, रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे क्लब, दुकानदार संघ, बेलवाटिका चौक के पास नवयुवक संघ,गुरुद्वारा के पास जय अम्बे संघ, कांदू मुहल्ला में जय एकता संघ,जय विजय संघ, नावाटोली में हलचल क्लब, साहित्य समाज चौक के पास सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति, जेलहाता चौक के पास नवयुवक संघ, बाजार क्षेत्र में जय भवानी संघ, कन्नी राम चौक के पास बाल समाज, कुंड मुहल्ला में किशोर समाज, शहीद भगत सिंह चौक के पास जनता सेवक संघ, स्टूडेंट क्लब, बीएन कालेज मैदान में युवा शक्ति संघ, श्री सर्वेश्वरी समूह आश्रम रोड में शांति विकास संघ, सुदना औद्योगिक प्रांगण में मां भगवती दुर्गापूजा समिति,निमियां में प्रगतिशील नवयुवक संघ सहित अन्य पूजा संघों के पंडाल में महाअष्टमी का अनुष्ठान किया गया. इसके अलावे बंगीय दुर्गाबाड़ी, अष्टभुजी मंदिर में भी महाअष्टमी की पूजा हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें