36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बर्फबारी के बाद देश के अन्य हिस्सों से कश्मीर का टूटा संपर्क, आज इन राज्‍यों में हो सकती है ओलावृष्टि

श्रीनगर : कश्मीर में हुई ताजा बर्फबारी के कारण आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर के मैदानी और पहाड़ी समेत ज्यादातर इलाकों में रात भर मध्यम से भारी बर्फबारी हुई, जो हाल के वर्षों में कश्मीर के मैदानी इलाकों में हुई सबसे भारी बर्फबारियों में से एक […]

श्रीनगर : कश्मीर में हुई ताजा बर्फबारी के कारण आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर के मैदानी और पहाड़ी समेत ज्यादातर इलाकों में रात भर मध्यम से भारी बर्फबारी हुई, जो हाल के वर्षों में कश्मीर के मैदानी इलाकों में हुई सबसे भारी बर्फबारियों में से एक है.
सड़क यातायात और हवाई सेवाएं बंद होने से कश्मीर का देश के अन्य हिस्सों से संपर्क कट गया है. श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य मार्गों को बंद कर दिया गया है. मुगल रोड, श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग और बांदीपुरा-गुरेज मार्ग भी बंद है. बर्फबारी की वजह से श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई सेवाएं बाधित हुई हैं. एक उड़ान को बर्फबारी के बाद दृष्यता कम होने के चलते रद्द कर दिया गया. अभी तक श्रीनगर हवाई अड्डा पर हवाई सेवाएं बहाल नहीं की गयी हैं.
सबसे ठंडा
– 18.6 डिग्री सेल्सियस तापमान है करगिल में
02 राष्ट्रीय राजमार्ग, 03 मुख्य प्रवेश मार्ग समेत अन्य मार्ग बंद
24 घंटे से बंद है श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
02 दिनों से श्रीनगर के कई इलाकों में नहीं है बिजली
पंजाब और हरियाणा
तेज हुआ शीतलहर, ठंड का प्रकोप जारी
आज हो सकती है ओलावृष्टि
हिमाचल प्रदेश
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फिर बर्फबारी
भारी बर्फबारी और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट
गुलमर्ग में ज्यादा बर्फबारी
शहर बर्फबारी तापमान
श्रीनगर 10 इंच -3.2
गुलमर्ग 24 इंच -10.0
काजीगुंड 11 इंच -3.5
पहलगाम 16 इंच -6.8
कुपवाड़ा 17 इंच -7.2
दिल्ली : लेट चल रहीं ट्रेनें
13 ट्रेनें लेट : फरक्का, महाबोधि, पूर्वा, गरीब रथ (जयनगर-आनंद विहार)
घना कोहरा छाया, पालम में दृश्यता शून्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें