37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार : नालंदा में विषाक्त प्रसाद खाने से 40 से अधिक बीमार

नालंदा : बिहारमें नालंदाके बिंद में स्थानीय थाना क्षेत्र के बिंद पंचायत बिंद गांव के बेलदरिया टोला में डायरिया से आक्रांत होने वालों की संख्या 40 से अधिक हो गयी है. पूजा का प्रसाद खाने के बाद डायरिया फैलने से अब भी 40 लोग आक्रांत हैं. लगभग आधा दर्जन लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे […]

नालंदा : बिहारमें नालंदाके बिंद में स्थानीय थाना क्षेत्र के बिंद पंचायत बिंद गांव के बेलदरिया टोला में डायरिया से आक्रांत होने वालों की संख्या 40 से अधिक हो गयी है. पूजा का प्रसाद खाने के बाद डायरिया फैलने से अब भी 40 लोग आक्रांत हैं. लगभग आधा दर्जन लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिंद में चल रहा है. बीडीओ के आदेश पर अस्पताल प्रभारी को मरीजों की पूरी तत्परता से इलाज कराने को कहा है. अस्पताल के चिकित्सकों की टीम इलाज में जुटी है.

जानकारी के अनुसार बिंद गांव निवासी मनोहर जमादार का बेटी की शादी होने वाली थी. उसी खुशी में रविवार को सत्यनारायण भगवान का पूजा का आयोजन किया था. जिसमें जितने लोग प्रसाद खाये थे. रात से ही एक-एक कर लोगों को उल्टी-दस्त शुरू हो गयी. एक-एक कर करीब 40 लोग डायरिया से आक्रांत हो गये. डायरिया फैलने की खबर से गांव में कोहराम मच गया था. तत्काल ही बीडीओ व बिंद पीएचसी को इसकी जानकारी दी गयी.

डायरिया पीड़ित महिला-पुरुष एवं बच्चे इलाज के लिए बिंद अस्पताल लाये गये. अस्पताल में भर्ती कराये गये पिंटू जमादार, कुंदन जमादार, कमला देवी, रिंकी देवी, महेंद्र जमादार, प्रीति कुमारी, कंचन कुमारी, पुनिया देवी, आशा देवी, बौली बिंद, पार्वती देवी, पूजा कुमारी, मंजू कुमारी, प्रमिला देवी, राजमुन्नी देवी, अंजली कुमारी, चांदो देवी, जगनी कुमारी, पुन्ना जमादार, जयंती कुमारी, सोमरी देवी, पार्वती कुमारी, श्याम सुंदरी कुमारी, मेनका कुमारी, ज्ञांती देवी, राजेश कुमार, त्रिशूला कुमारी, कंचन कुमारी, सोनी देवी, सुधीर कुमार, गौतम कुमार, सूरज कुमार, राहुल कुमार, पुतुशा देवी, दौलत कुमारी, चंदू जमादार, कमला देवी, गुड़िया कुमारी, उमा देवी, मारो कुमारी, सुबुटिया देवी, बलराम कुमार, लालती देवी, रामकेशरी देवी, पुतुल कुमारी सहित 42 लोगों का इलाज किया जा रहा है.

प्रभावित लोगों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर बीडीओ, सीओ, स्थानिय मुखिया के देखरेख में भर्ती मरीजों का इलाज करा रहे हैं. मरीजों के इलाज में तत्परता से जुटे डा. उमाकांत प्रसाद ने बताया विषाक्त प्रसाद खाने के कारण गांव में डायरिया फैली है. उन्होंने बताया कि भर्ती कई मरीजों की स्थिति में काफी सुधार हुआ है. पूरी तरह स्वस्थ्य होने पर करीब आधा दर्जन लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें